सीतापुर/रोशन सोनी:~12वीं की छात्रा अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर जला डालने की घटना पर पूरें देश सहित सरगुजा जिले के सीतापुर के लोगों में भी जनाक्रोश का उबाल है,यहीं कारण है इस घटने का विरोध पूरें देश में किया जा रहा है,वहीं आज सीतापुर के शहीद भगत सिंह चौक में सीतापुर के लोगों द्वारा मृतात्मा अंकिता को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई है और उसकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी सीतापुर के लोगों द्वारा किया गया है।
आपको बता दे कि अंकिता पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला शाहरुख फिलहाल जेल में है लेकिन लोग उसे जल्द से जल्द सजा दिलाने और उसकी फांसी की मांग लोगों द्वारा की जा रहीं हैं,वहीं सोशल मीडिया पर भी इस कांड को लेकर लोगों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है…जैसे ट्विटर पर ‘अंकिता हम शमिंर्दा हैं,तेरे खातिर जिंदा है,,,का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।
विदित है कि दुमका के जरुआडीह मोहल्ले की रहने वाली अंकिता को उसी मोहल्ले में रहने वाला शाहरुख नाम का युवक पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रहा था,वहीं उसने उसका मोबाइल नंबर कहीं से हासिल कर लिया था और उसे फोन पर बात करने और शादी के लिए दबाव डाल रहा था,वहीं अंकिता के घरवालों ने कई बार शाहरुख को समझाया भी था,लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं…बीती 22 अगस्त की रात उसने अंकिता को फोन पर उसे जान से मारने की धमकी दी और कुछ ही घंटे बाद मंगलवार सुबह 5 बजे जब घर के सभी लोग सो रहे थे,तभी शाहरुख ने कमरे में अकेली सो रही अंकिता पर खिड़की के जरिए पेट्रोल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी,जलती हुई अंकिता ने शोर मचाया तो घर के लोग जागे,उसने खिड़की से शाहरुख को पेट्रोल का केन लेकर भागते हुए देखा तब तत्काल पुलिस को सूचित किया गया,वहीं पुलिस ने शाहरुख को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था,वहीं देश की बेटी पर हुए इस घटने का विरोध अब पूरा देश कर रहा है और आरोपी शाहरुख को फांसी देने की मांग भी लोगों द्वारा की जा रहीं है।