बलरामपुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग अंजनी कुमार झा पुलिस अधीक्षक जिला गढ़वा, अंजनी अंजन पुलिस अधीक्षक लातेहार एवं सीआरपीएफ, कोबरा वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य नक्सल अभियान संबंधी कार्ययोजना तैयार कर छत्तीसगढ़ झारखण्ड पुलिस सीआरपीएफ, कोबरा के संयुक्त टीम द्वारा बुढ़ापहाड़ क्षेत्र में ऑपरेशन की कारवाही की गई।दिनांक 24.11.2022 को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के थाना सामरीपाठ अंतर्गत जेटीएफ कैम्प पुंदाग से पुंदाग तिलपाहीटांड़, भटठीमहुआ, गोडाटांड, थलिया, (थाना सामरीपाठ जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छ.ग.) बुढ़ापहाड़, झण्डीमुण्डी पहाड़, बुढ़ागांव, झाउलडेरा, तुमेरा, (थाना भण्डरिया जिला गढ़वा झारखण्ड) आसपास के जंगल क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों के सूचना के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की ओर से जिला बल,सी/62,सीआरपीएफ एवं झारखण्ड की ओर से 203 कोबरा, बी/172 सीआरपीएफ, एवं झारखण्ड सिविल पुलिस के संयुक्त बल द्वारा अंतर्राज्यीय संयुक्त विशेष नक्सल विरोधी अभियान एरिया डोमिनेशन सर्च ऑपरेशन हेतु टीमें क्षेत्र में रवाना हुई थी। झारखण्ड छत्तीसगढ़ बार्डर के ग्राम थलिया थाना सामरीपाठ जिला बलरामपुर-रामानुजगंज बुढ़ा पहाड़ में स्थित ग्राम है जहां सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाया गया सामान आईईडी- टिफिन 7 किग्रा 06 नग, टिफिन 10 किग्रा. 01 नग,टिफिन 2 किग्रा. 05 नग कुल 12 नग टिफिन आईईडी को बरामद किया है।सभी सामान प्लाटिक में लपेटकर छुपाया गया था जिसे 203 कोबरा की टीम द्वारा उसी स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है।
Related Articles
Check Also
Close
-
नाबालिग छात्रा के साथ में मारपीट करने वाला,, अब सलाखों के पीछे…August 13, 2021