राजपुर। हमेशा से सुर्खियों में रहने वाला नगर पंचायत में इन दिनो शासन के पैसों का दुरुपयोग करने का करानामा सुर्खियों में है।नगर पंचायत के अंतर्गत बनाई गई नाली भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गई।ठेकेदार द्वारा बनाई गई नाली इतनी घटिया किस्म की है कि बनने के समय ही नाली का टूटना प्रारम्भ हो गया है।
दरअसल राजपुर नगर पंचायत द्वारा इन दिनो कई वार्डों में नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें मुख्यरुप से वार्ड क्रमांक 03,04,05 और 11 में नाली निर्माण कराए जा रहे। नाली निर्माण बगैर किसी अधिकारी के देखरेख व बगैर किसी रोडमैप के कराए जा रहे हैं जिससे ठेकेदार स्तरहीन निर्माण कार्य करा कर शासकीय पैसे का दुरुपयोग करने में लगे हैं। इन निर्माणों कार्यों में अधिकारी कर्मचारियों के उदासीन रवैये से ठेकेदारों के द्वारा एक दिन भी पानी तराई नही की गई है जिसके कारण निर्माणाधीन नाली अपनी गुणवत्ता पुरी तरह से खो चुकी है जिससे नाली समय से पहले ही छतिग्रस्त होने लगी है।
नगर में नाली की आवश्यकता मुख्यरुप से नगर के हृदय स्थल राजपुर बस स्टैंड से स्टेट बैंक परिसर क्षेत्र तक होना आवश्यक था जहां आज भी जमीदोज हो चुके नाली जाम होकर उसका गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है साथ ही गंदे पानी के जमाव से बिमारियों को आमंत्रण दिया जा रहा है। जिस पर नगर पंचायत द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है वहीं इसके विपरीत नगर पंचायत नाली ऐसे वार्डों में बना रही है जहां उन नालीयों का कोई विशेष उपयोग नही है।आनन फानन में तैयार की गई स्तरहीन नालियों के ऊपर ढक्कन भी लगा दी गई है।सबसे बड़ी विडंबना यह है कि वार्ड क्रमांक 05 में जिस जगह नाली निर्माण कराया गया है उसके नीचे ही नगर को पेय जल उपलब्ध कराने वाली पाईप लाइन बिछी है ऐसे में लोगो कितना शुद्ध पेयजल मिल पायेगा यह सोचने वाली बात है।क्योकि नाली में लोगो के घरों से निकलने वाला गन्दा पानी जाएगा और नीचे बिछी पाइप लाइन में यदि गन्दा पानी मिलेगा तो लोगो मे संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।नगर पंचायत की इस प्रकार का निर्माण कार्यो से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
देखें वीडियो