धान खरीदी के इस सत्र का प्रदेश का पहला मामला
अम्बिकापुर/ प्रदेश में धान की खरीदी शुरू हो चुकी है। इसी बीच सरगुजा से धान की हेराफेरी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां मुखबीर की सूचना के आधार पर अंबिकापुर एसडीएम प्रदीप साहू ने अवैध तरीके से धान का परिवहन करते एक ट्रक को जप्त किया है। एसडीएम के मुताबिक ट्रक में 280 क्विंटल धान लोड था। बताया जा रहा है कि लुंड्रा ब्लॉक के बटवाही धान खरीदी केंद्र से ट्रक में धान को लोड कर फर्जी तरीके से धान को खपाने के लिए राइस मिल ले जाया जा रहा था। वहीं जब एसडीएम को मामले की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए धान से भरी ट्रक को अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग से जब्त कर लिया है। फिलाहल एडीएम का कहना है कि कस्टम मिलींग एक्ट के तहत इस मामले में कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है कि जिले में चुनिन्दा किसान है जो सरकारी समितियों में धान बेच चुके है। ऐसे में समय से पहले खरीदी केंद्र से धान का उठाव होना इस बाद का संकेत है कि जिले में बड़े पैमाने पर खरीदी केंद्रों से धान की हेराफेरी हो रही है। जबकि जिला प्रशासन के सामने हर वर्ष समय पर खरीदी केंद्रों से बंफर लिमिट के अंदर धान का उठाव कराना एक बड़ी चुनौती रहती है।