कलेक्टर ने जिला मुख्यालय का रोड लाईट एवं साफ-सफाई का लिया जायजा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के दिये निर्देश
बलरामपुर कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कल देर शाम जिला मुख्यालय बलरामपुर का भ्रमण कर शहर की स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नगर की सभी व्यवस्थाएं सुधारने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने भ्रमण के दौरान शहर के मुख्य मार्ग एवं चौक चौराहों में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा दस दिवस में नगर की रोड लाईट व्यवस्था ठीक करने एवं नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने चांदो चौक में हाई मास्ट लाईट लगाने तथा ऑटो रिक्शा स्टैण्ड को भी व्यवस्थित करने निर्देश दिये। सब्जी मार्केट एवं मीट मार्केट के निरीक्षण में उन्होंने सब्जी मार्केट मे देर शाम लोगों की सुविधा हेतु लाईट व्यवस्था एवं साफ-सफाई करने व मीट मार्केट को व्यवस्थित करने के लिए प्रपोजल तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को भी नियमित रूप से शहर का भ्रमण कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक सहित नगरीय निकाय एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।