Uncategorized

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने धान खरीदी केंद्र डौरा का किया औचक निरीक्षण, हमालों का नियमित भुगतान करने के दिए निर्देश


जिले में हमालों का पैसा किसानों से नहीं लेंगे समिति प्रबंधक

बलरामपुर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का जायजा लेने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों का दौरा किया। सर्वप्रथम विकासखंड बलरामपुर के डौरा धान उपार्जन केंद्र कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्था देख संतुष्टि जताई तथा नोडल अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया इसी प्रकार बिना किसी गतिरोध के संपन्न हो।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि हमालों का नियमित भुगतान किया जाए तथा किसानों से हमालों का पैसा नहीं लिया जाएगा, यह सुनिश्चित करें।

पंजीकृत कृषकों की संख्या, धान खरीदी नमी जांच, बारदाना की उपलब्धता के बारे में समिति प्रबंधक से जानकारी ली तथा अधिकारियों से कहा कि किसानों का पूरा धान खरीदा जाएगा किंतु बिचौलिए और कोचियों के धान पर कड़ी कार्यवाही करें। इसके बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक विकासखण्ड राजपुर के धान खरीदी केंद्र भेंडरी का भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। भेंडरी पहुंचने पर वहां पदस्थ चौकीदार ने कलेक्टर से कहा कि उसे काम के पैसे नहीं मिले हैं, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल सहायक पंजीयक, सहकारिता को चौकीदार का भुगतान करने के निर्देश दिए। धान उपार्जन केंद्र भेंडरी में नियुक्त नोडल अधिकारी श्री जे.पी.एन. दीक्षित ने कलेक्टर को खरीदी से जुड़ी सभी मूलभूत जानकारियां दी और व्यवस्था से अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button