छत्तीसगढ़मनेन्द्रगढ़

कलेक्ट्रेट परिसर में हंसी-ठिठोली बना चर्चा का विषय,किसी ने धारा 144 का उलंघन बताया,तो कोई भाजपा-कांग्रेस में तीखी नोक-झोंक…

मनेन्द्रगढ़- भले ही पूरे प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी किसी भी चुनाव में आमने सामने होती है. और इसको लेकर कई बार विवाद की स्थिति भी बन जाती है. साथ ही आये दिन कई बयानों को लेकर चर्चा का विषय भी बन जाता है । मगर मनेन्द्रगढ़ में इसके उलट कई मौके ऐसे भी दिखे जब ये दोनों ही पार्टी स्थानीय स्तर पर एक साथ हुवे हैं. एक दूसरे के सहयोग से शहर सरकार बनाने में सहयोग किये है. वहीं दोनों ही राष्टीय पार्टियों के नेताओं में दोस्ती जगजाहिर है. हालांकि इसमें कोई बुराई नहीं है। ऐसा ही एक नजारा आज मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में देखने को मिला जब दोनों ही पार्टी के पार्षद,नेता और पदाधिकारी हंसी ठिठोली करते दिखे। आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के वार्ड क्रमांक तीन के पार्षद का निर्वाचन शून्य होने के कारण उपचुनाव होने वाले हैं. जिस हेतु नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम दिन दोनों ही पार्टी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थन में दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे हुवे थे। इसी दौरान दोनों पार्टी के नेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही हंसी ठिठोली करने लगे. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button