राजपुर। नगर से लगे हरीतिमा नर्सरी में सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने राजपुर सहित आसपास क्षेत्रों के नगर वासियों को एक बड़ी सौगात देते हुए बच्चों महिलाओं को विशेष ध्यान में रखते हुए माँ पूर्णिमा पार्क का लोकार्पण किया। इस पार्क के बनने से राजपुर सहित आसपास के ग्रामीणों को अब मनोरंजन के साधन सहित घूमने फिरने और प्राकृतिक वातावरण का लुत्फ उठाने का अवसर प्राप्त होगा।
संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज से राजपुर के नागरिकों ने विगत 2 वर्ष पूर्व पार्क बनाने की मंशा जताई थी,जिसको संज्ञान में लेकर चिंतामणि महाराज ने बलरामपुर वन परीक्षेत्राधिकारी लक्ष्मण सिंह से चर्चा कर राजपुर वन विभाग के हरीतिमा नर्सरी को पार्क के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही कई तकनीशियनों की मदद लेकर पार्क में लगने वाले कई संसाधनों के विषय में चर्चा कर प्रोजेक्ट तैयार करके नर्सरी की साफ सफाई और निर्माण कार्य के लिए राजपुर वन परिक्षेत्राधिकारी अजय तिवारी को निर्देशित कर कार्य प्रारंभ कराया गया। सफाई कार्य के बाद पार्क में सीसी सड़क,तालाब,गार्डनिंग,झूला,फिसल पट्टी,कैंटीन,लाइट लगाने का कार्य लगभग 1 वर्षों से युद्ध स्तर पर किया रहा था जो कि कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इस पार्क में विशेष तौर पर महिलाओं और बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रख कर निर्माण कार्य कराया गया है।
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व राजपुर नगर वासियों के द्वारा राजपुर में पार्क बनाने की मंशा जताई गई थी जिसको प्राथमिक तौर पर संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा राजपुर वन विभाग के हरीतिमा नर्सरी को पार्क के रूप में विकसित करने के लिए सतत प्रयास किया गया। जिसके फलस्वरूप आज हरीतिमा नर्सरी एक पार्क के रूप में तब्दील होने जा रहा है। राजपुर का यह पार्क आने वाले समय में हमारे बलरामपुर जिले के लिए एक अलग पहचान बनाएगी जो अपने आप में एक कीर्तिमान स्थापित करेगी,हमने इस पार्क में विशेष तौर पर महिलाओं और बच्चों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए संसाधनो की व्यवस्था कराया जा रहा है,आने वाले कुछ महीनों में राजपुर हरीतिमा पार्क अपने संपूर्ण स्वरूप में विकसित हो जाएगा जहां क्षेत्र के लोग अपना मनोरंजन कर पाएंगे।
संसदीय सचिव ने पार्क में लिया झूले का आनंद :– माँ पूर्णिमा पार्क के लोकार्पण के बाद संसदीय सचिव चिंतामणि महराज ने पार्क में स्थित नवनिर्मित झूले में झूलकर आनंद लेते हुए झूले के मजबुती का जायजा लिया।उन्होंने पूरे पार्क का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया व पार्क निर्माण में बाकी के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि पार्क को जल्द पूर्ण रूप से विकसित कर लोगो को मनोरंजन के लिए उपलब्ध कराया जा सके।
रविवार को विकसित हुए माँ पूर्णिमा पार्क का लोकार्पाण संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के मुख्य आतिथ्य एवं अनीता बेक जनपद अध्यक्ष राजपुर,सरिता जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष राजपुर,जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता जनपद सदस्य शुकुल पैकरा जनपद सदस्य लोकेश शांडिल्य तेज कुमार सरपंच परसागुड़ी,गौरीशंकर सरपंच नवकी के विशिष्ट अतिथि में संपन्न की गई।इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल शिवनाथ यादव संतोष सिंह नीलेश जायसवाल राहुल गुप्ता राजा मिश्रा बलरामपुर वन मंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह एसडीएम चेतन साहू तहसीलदार सुरेश राय थाना प्रभारी अखिलेश सिंह मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजेश कुशवाहा राजपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी अजय तिवारी रामप्रताप राही मनोज जायसवाल व वन विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।