खाद की कमी से जूझ रहें किसानों ने किया प्रदर्शन,सीतापुर सहकारी समिति में भड़के सैकड़ों किसानों ने कही ये बड़ी बात,,,देखें खबर 30 की खास रिपोर्ट।
सरगुजा/सीतापुर~छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री और सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के अपने गृह जिले सरगुजा और उनके विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में इनदिनों खाद की किल्लत से यहां के किसान काफी परेशान है जिन्हें खेती~किसानी के सही समय पर इनदिनों खाद नहीं मिल पाने के कारण यहां के किसानों को सहकारी समितियों से वापस लौटना पड़ रहा है,वहीं खाद की भारी किल्लत के बीच आज सीतापुर सोसायटी में किसानों पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पाने के कारण आज सैकड़ों किसानों को सहकारी समिति से वापस लौटना पड़ा जिससे किसान निराश हो गए है,वहीं खाद की कमी से जूझ रहें सैकड़ों ने किसानों ने आज सीतापुर सहकारी समिति आमाटोली में इकट्ठा होकर लामबंद हो गए और सरकार के खिलाफ नारेंबाजी शुरू कर दी,जहां किसानों ने मांग की है कि अगर उन्हें जल्द से जल्द सही समय पर खाद नहीं उपलब्ध हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
वहीं खबर 30 से खास बातचीत में किसानों ने बताया कि उन्हें सही समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई और उनकी खेती खतरें में पड़ गई है जिसकी सुध क्षेत्रीय विधायक और सूबे के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत नहीं ले रहें है जिससे खाद्य मंत्री के इलाकें में किसानों को सहकारी समितियों से वापस लौटना पड़ रहा है,वहीं खबर 30 के कैमरे में बयान देते हुए किसानों ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार हम किसानों के सहयोग और वोट से बनी है और आज कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद किसानों की सुध नहीं ले रहीं है जिससे उनकी परेशानी कम होने के बजाय और भी बढ़ गई है,,,वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार सहित क्षेत्रीय विधायक और सूबे के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से अपील की है कि उन्हें सही समय पर खाद की आपूर्ति की जाएं नहीं तो वे जल्द ही उग्र आंदोलन करते हुए चक्काजाम करेंगे,वहीं किसानों ने यह भी बताया कि सरकार वोट मांगने समय आती है ।
और तमाम प्रकार की वादे करती है लेकिन आज उन्हें उनके द्वारा बनाएं गए सरकार में ही परेशान होना पड़ रहा है इसलिए वे आने वालें समय में कांग्रेस की सरकार का साथ नहीं देंगे और किसान हितैषी सरकार को आगे लाएंगे जो किसानों का भला करें,,,वहीं किसानों ने यह भी बताया कि आज समिति में मात्र 300 बोरी डीएपी ही उपलब्ध है जिसमें 600 से ज्यादा किसान डीएपी लेने के लिए लाइन में सुबह से लगें है जिसमें 1 बोरी के हिसाब से मात्र 300 लोगों को ही डीएपी मिल पाएगा और बाकि बचे 300 से ज्यादा किसानों को पुनः आज वापस लौटना पड़ेगा,,,वहीं पूरें मामलें में जब हमनें सीतापुर सहकारी समिति आमाटोली के समिति प्रबंधक श्रीकांत गुप्ता से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनके समिति में 2000 किसानों का आंकड़ा है जिन्हे डीएपी खाद प्रदान की जानी है लेकिन उन्होंने माना है कि अब तक 200 से 300 किसानों को ही डीएपी मिल पाया है बाकि शेष किसानों को डीएपी नहीं दिया गया है क्योंकि सहकारी समिति में ऊपर से ही डीएपी की आपूर्ति नहीं हो पा रहीं है जिससे किसानों को परेशानी हो रहीं है और उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है,,,बहरहाल पूरें मामलें में देखने वाली बात तो यह होगी कि आखिरकार छत्तीसगढ़ सरकार कब तक किसानों को खाद की आपूर्ति कर पाती है क्योंकि यहां सही समय पर किसानों को खाद नहीं मिल पाने के कारण उन्हें अपनी खेती प्रभावित होने की चिंता सता रहीं है।