गांव की तरफ बढ़ रही थी आग की लपटें, गुजर रहा था विधायक का काफिला,,,फिर क्या हुआ पढ़िये पूरी खबर।
न्यूजडेस्क रामानुजगंज- बलरामपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 ग्राम पंचायत आरागाही के पेट्रोल पंप के पास जंगलों में आग की लपटें काफी तेजी से जल रही थी और यह आग पास के गांव की तरफ बढ़ रही थी, दोपहर का समय था और भीषण गर्मी में आग की लपटों को गर्मी का सहारा मिल रहा था, उसी समय क्षेत्रीय विधायक बृहस्पत सिंह का काफिला वहां से गुजर रहा था इन आग की लपटों को देखकर उन्होंने अपने काफिले को रोका और खुद आग को बुझाने के लिए वहां कोशिश करने लगे। आग पर काबू पाया जा सके इसलिए वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी अपनी कोशिशें की।
रेत और पानी आया काम-पास में ही रेत गिरा हुआ था और तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई रेत और पानी की बौछार करते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटें तेजी से फैल रही थी और पास में ही पेट्रोल पंप के अलावा गांव भी था अगर सही समय पर इस आग को बुझाया नहीं जाता तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। गौरतलब है कि अभी वन्य कर्मियों का हड़ताल चल रहा है और ऐसे में वनों को सुरक्षित रखने और खासकर आग से बचाए जाने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं दिख रहा है।