बलरामपुर जिला मुख्यालय के ग्राम पिपरसोत निवासी एक ग्रामीण ने क्षेत्र के एक आदतन अपराधी पर उसके घर के सामने हवाई फायरिंग कर उसके पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरसोत निवासी शिवम कुमार सिंह द्वारा थाने में की गई शिकायत के अनुसार वह कल 8.30 अपने परिवार के साथ घर के आंगन में बैठा था उसी समय गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनकर जब शिवम सिंह घर से बाहर निकला तो उसके घर के सामने स्थित पुलिया पर धर्मवीर सिंह उर्फछोटन सिंह तथा अशोक उर्फ सिपाही खड़े होकर गाली गलौच कर रहे थे तथा शिवम सिंह को गाली देते हुए उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। प्रार्थी के अनुसार छोटन सिंह आदतन अपराधी है तथा पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा उसके विरूद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। यहीं नहीं झारखंड के बालू घाट पर हुए हत्या-गोलीकांड में भी छोटन सिंह आरोपी रह चुका है तथा बाद में इस मामले में वह छूट गया था। प्रार्थी ने अपने आवेदन में एक ग्रामीण द्वारा आरोपी छोटन सिंह का गोली चलाते हुए देखे जाने की भी बात बताई है।
प्रार्थी शिवम सिंह ने मामले में थाना प्रभारी से दोनों आरोपियों छोटन सिंह व अशोक पर कार्यवाही की मांग की है तथा भविष्य में उसपर या परिवार के किसी भी सदस्य के जान माल की हानि होने पर इन्हीं दोनों को जिम्मेदार बताया है। प्रार्थी ने शिकायत की एक प्रति एसपी बलरामपुर तथा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा को भी प्रेषित की है। जहां पूरे परिवार में डर का माहौल व्याप्त है। तथा प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।