बलरामपुर कोतवाली थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरा की श्रीमती कृति सी पति विकास जी के द्वारा बलरामपुर कोतवाली में 2510 2021 को थाना आकर लिखित आवेदन दिया गया जिसमें अमित मिश्रा निवासी चर्चा बैकुंठपुर लकी कुमार यादव निवासी नारायणपुर सूरजपुर मान कुंवर बाई निवासी देवीपुर सूरजपुर तथा इनके अन्य 5से 6 साथी मिलकर बलरामपुर जिले के लगभग 109 महिलाओं से नौकरी लगाने का झांसा देकर प्रति महिला दो ₹2000 लिया गया है और किसी को नौकरी अभी तक नहीं मिल पाई है शिकायत आवेदन पत्र पर कार्रवाई करते हुए अपराध धारा 420 चौतीस भारतीय दंड विधान के अपराध का घटित होना पाया गया था अपराधियों की शिकायत आवेदन पत्र पर कार्रवाई करते हुए बलरामपुर कोतवाली थाना प्रभारी के द्वारा नौकरी के नाम पर ठगी करने के संबंध में करवाई करते हुए जिन जिन महिलाओं से दो ₹2000 लिया गया है इन सभी महिलाओं को ग्राम महिला रिपोर्टर बनाने के नाम पर ठगी की गई थी
ठगी करने से पूर्व इन सभी महिलाओं को बलरामपुर मुख्यालय में हरि ओम मंगलम होटल में मीटिंग एंड कॉन्फ्रेंस किया गया और उन्हें रिपोर्टिंग के अलावा मनरेगा आंगनबाड़ी संकुल और सोसाइटी की देखरेख करने के संबंध में नौकरी लगाई जाएगी इस तरीके का उन्हें झांसा दिया गया और उन सभी महिलाओं को ₹11000 महीने की तनख्वाह दी जाएगी इस तरीके का झांसा देकर बलरामपुर थाना अंतर्गत 109 महिलाओं के साथ में ठगी की गई इसमें मुख्य सरगना के रूप में अमित मिश्रा लकी कुमार यादव मान कुंवर बाई तथा इनके पास से साथी जो गांव का घूम कर महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर इन से मिल जाते हैं और इनसे ठगी की जाती है ।
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सुरेंद्र यूके का कहना है कि लकी कुमार यादव सूरजपुर जिले में आंगनबाड़ी सहायिकाओं को ट्रेनिंग देता था और इसी दरमियान किसी पेपर वाले से उसका संपर्क हुआ और ठगी करने का नया तरीका इजाद हुआ और लोगों को ग्रामीण पत्रकार बनाने के नाम पर आईडी कार्ड और अन्य चीजों के नाम पर पैसा ठगी सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में किया गया है