बलरामपुर

ग्राम चिलमा में अनुभाग स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन

विकासखण्ड बलरामपुर के पहाड़ी कोरवा ग्राम चिलमा में सरकार तुंहर दुआर अनुभाग स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भरत कौशिक के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस शिविर में ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनका निराकरण किया गया।
अनुभाग स्तरीय समाधान शिविर में खाद्य विभाग द्वारा 03 नवीन राशनकार्ड शिविर स्थल पर ही जारी किया गया। इसी प्रकार अलग-अलग राशन कार्ड में 16 व्यक्तियों का नाम जोड़ा गया और 02 हितग्राहियों का नाम विवाहित होकर ससुराल जाने के कारण राशन कार्ड से नाम हटाने की कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 05 लोगों को पीटीजी स्वास्थ्य कार्ड बनाकर प्रदान की गई, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य योजनांतर्गत 15 हितग्राहियों का तत्काल हेल्थ कार्ड जारी किया गया, स्वास्थ्य जांच अंतर्गत 56 व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। पशुधन विकास विभाग द्वारा 12 हितग्राहियों को सुकर पालन, बकरी पालन हेतु प्रकरण तैयार कर उप संचालक पशुधन विकास विभाग को प्रेषित किया गया। राजस्व विभाग अंतर्गत फौती के 02, नया ऋण पुस्तिका के 03, बंटवारा व नाम जोड़वाने हेतु 01 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें शिविर स्थल में नाम जोड़ने की कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया। पेंशन योजनांतर्गत 02 पात्र हितग्राहियों का पेंशन की आवेदन प्राप्त किया गया, जिन्हे स्वीकृति हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित की गई।
अनुभाग स्तरीय समाधान शिविर में जपदप पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.जायसवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जयगोविन्द तिवारी, वन विभाग के एस.डी.ओ., स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर प्रभारी डॉ. शरद वर्मा, सरंपच श्रीमती अंजु बेक, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button