राजपुर। पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे एक आरोपी को धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 12 अगस्त को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम धंधापुर का अनिकेत सिंह अपने घर में संदेहास्पद रूप से तीन अलग अलग बिना नम्बर का पुराना मोटर सायकल रखा है और बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है। मोटर सायकल चोरी का होने की अंदेशा की सूचना पर पुलिस तस्दीक हेतु ग्राम धंधापुर पहुँचकर संदेही अनिकेत सिंह से पूछताछ कर उसके घर में रखे बिना नम्बर मोटर सायकल (1) हीरो कंपनी का एच.एफ. डीलक्ल इंजन नं. HALIEFE9E19051. (2) हीरो कंपनी का पैशन प्रो इंजन नम्बर JA12ABDCK26552 (3) हीरो कंपनी पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट का इंजन नम्बर HA10ENEHF-43574 के बारे में पूछताछ किया गया।पूछताछ में तीनों मोटर सायकल को अम्बिकापुर से लाना बताया परन्तु स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया और न ही वाहन वैध दस्तावेज दिखा पाया।जिसके बाद पुलिस ने उक्त तीनों मोटर सायकल चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर तीनों मोटर सायकल को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।पुलिस ने अनिकेत सिंह पिता स्व. पवन सिंह जाति राजपूत उम्र 23 वर्ष सा. धंधापुर थाना राजपुर के विरूद्ध धारा धारा 41 (14) जा. फी. / 379 के तहत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया है।थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में इस कार्यवाही में सउनि नीलमणी कुजूर, कृष्णानंद सिंह, श्यामलाल भगत पंकज पोर्ते,आरक्षक नरेन्द्र कश्यप,बृजेन्द्र भगत, आरक्षक प्रबोध मिंज, आर. जनक धारी सेन, शामिल रहे।