राजपुर। छत्तीसगढ़ में बजट पेश होने के बाद भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देना प्रारंभ कर दिया है।एक ओर जहाँ कांग्रेस इस बजट को सराह रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा के नेताओं ने इसे निराशा जनक बताया है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने अपने चौथे कार्यकाल की बजट पेश कर दी है।बजट में कई क्षेत्रों के लिए सौगात मिली।बजट के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज का बजट पूरी तरह से अदूरदर्शिता पूर्ण एवं घोर निराशा जनक है।आम जनता के लिए कुछ भी नही है।इस बजट में बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हुआ है छोटे बड़े व्यापारियों को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है।लगता है बजट केवल कोंग्रेस के बड़े नेताओं के लिए बनाया गया है।पूरी तरह से आम जनता को झुनझुना पकड़ा दिया गया है। यह बजट पूरी तरह से राजनैतिक एवं घोर अवसरवादी सीमित समय व जन आकांक्षाओं के विपरीत वाला बजट है।