छत्तीसगढ़बलरामपुर

जमीन विवाद के मामले में फरार दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,,,अब गए सलाख़ों के पीछे…

राजपुर। ग्राम अलखडीहा में हुए जमीन विवाद के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
       घटना 4 जनवरी की है जहाँ जमीन विवाद के मामले में अलखडीहा निवासी सविन्द्र यादव पिता बालेश्वर यादव उम्र 18 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घर के बगल में शासकीय वन भूमि का जमीन है जिसमें हम लोग का कब्जा है और कब्जा वाला जमीन पर गाँव के ही रामकुमार यादव, रामकिशुन यादव जगदीश यादव रामचन्द्र यादव प्रदीप यादव तथा अन्य लोग मेरे शासकीय जमीन पर कब्जा करने की नियम से हल लेकर जोताई करने लगे थे।जिसे लेकर मेरे पिता बालेश्वर यादव उन सभी लोगों को मना किया।इस बात से क्षुब्ध होकर रामकुमार यादव, रामकिशुन यादव, जगदीश यादव रामचन्द्र यादव, प्रदीप यादव तथा अन्य लोग टाँगी,लाठी डण्डा लेकर आये और मेरे पिता बालेश्वर याद भाई कुलेश्र यादव तथा मुझे गंदी-गंदी गाली देते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे पिता तथा मेरे भाई कुलेश्वर तथा गरे उपर प्राण घातक हमला कर दिए।हमले में मेरे पिता जी तथा भाई कुलेश्वर यादव के सर में गंभीर चोट लगी तथा मुझे सिर व बाह में चोट लगी।रिपोर्ट पर राजपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तीन आरपियों की गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेज दिया था।वहीँ इस मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे।पुलिस फरार आरोपियों की लगातार तालाश कर रही थी।आज पुलिस ने मुखबिर सूचना के पर फरार चल रहे अलखडीहा निवासी उक्त दोनों आरोपियों निर्देश कुमार यादव पिता रामकिशुन यादव उम्र 21 वर्ष एवं श्याम सुन्दर यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर धारा 147,148, 149, 294, 506,323,307 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
      इस कार्यवाही थाना प्रभारी अखिलेश सिंह सहायक उपनिरीक्षक शशिशेखर तिवारी, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, आरक्षक पवन सिंह सूरज सिंह महिला आरक्षक एस्थेर खाखा शामिल थे।

Related Articles

Back to top button