राजपुर।राजपुर क्षेत्र में जिओ कंपनी का नेटवर्क अचानक से काफी स्लो हो जाने से लोग बेहद परेशान हैं। जिओ की स्पीड 2G से भी स्लो हो गई है जिससे लोग अपने इंटरनेट संबंधित कार्य ठीक से नही कर पा रहे हैं।
कुछ साल पहले जियो ने मार्केट में आकर एक नया धमाका किया था और लगभग सभी लोग जिओ फोन और सिम कार्ड चलाने के आदी हो गए हैं।आज लगभग सभी के पास जिओ सिम कार्ड है और लोग लगभग उसी से नेट भी चला रहे हैं,ऐसे में राजपुर क्षेत्र में अब जियो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। पिछले लगभग एक डेढ़ महीने से जिओ का नेटवर्क बहुत ही धीमी हो गई है और कोई भी पेज खोलने में काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में जब हमने जिओ उपभोक्ताओं से बात की तो उन्होंने कहा कि शुरुआती समय में इसके सेवा काफी बेहतर थी और उसी को देखते हुए उन्होंने अपने कई दूसरे मोबाइल नेटवर्क के सिम को जिओ में पोर्ट करा लिया था लेकिन अब उन्हें पछतावा हो रहा है क्योंकि जिओ का नेटवर्क स्पीड काफी कम हो गया है। इस संबंध में लोग इसलिए ज्यादा परेशान है कि उसकी शिकायत कहां करें इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। कुछ उपभोक्ता अब जिओ को पूरी तरह से बंद करने के मूड में हैं और उनका मानना है कि अगर यही हालात रहे तो आने वाले दिनों में राजपुर क्षेत्र में जियो उपभोक्ताओं में काफी कमी आ जाएगी।
आज के जमाने में आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन और नेट के माध्यम से ही किए जा रहे हैं ऐसे में अचानक से जिओ का इस तरह नेटवर्क धीमे हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।
बच्चे बेहद परेशान:-कोरोना संक्रमण के दौरान सभी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई ऑनलाइन कर दी गई है ऐसे में बच्चे पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन जिओ का नेटवर्क अत्यंत धीमे होने के कारण वह अपनी पढ़ाई भी नहीं पूरी कर पा रहे हैं। बच्चों और उनके परिजनों से जब हमारी बात हुई थी उन्होंने बताया कि शिक्षक अगर कोई भी लिंक भेजते हैं तो उसे खोलने में ही उन्हें काफी समय बीत जाता है ऐसे में उनकी पढ़ाई पूरी तरह अधूरी रह जा रही है।