छत्तीसगढ़

जिला बनाने को लेकर संसदीय सचिव ने दिया समर्थन,,,लोगो ने जताया आभार…

संसदीय सचिव ने भी दिया समर्थन

राजपुर। 15 अगस्त 2021 को जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश को चार नए जिलों की सौगात दी वहीं से राजपुर को भी जिला बनाए जाने हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और कांग्रेस के आदर्श नेता स्वर्गीय नंद कुमार पटेल के घोषणा को पूरा किए जाने हेतु सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आवाज बुलंद कर दी है। धीरे-धीरे लोगों का समर्थन इसके साथ जुड़ता जा रहा है और अब क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने भी इसका समर्थन किया है उन्होंने इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है।

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर राजपुर व उसके आसपास के क्षेत्रों की जानकारी दी है साथ ही बताया है कि बलरामपुर जिला मुख्यालय होने के कारण यहां के लोगों को काफी दूरी तय करना पड़ता है और इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पत्र लिखकर राजपुर को नया जिला बनाए जाने की मांग की है और कहा है कि इससे न सिर्फ क्षेत्र का विकास होगा बल्कि सरकार और प्रशासन दोनों जनता के बेहद करीब पहुंचेगी।

संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज द्वारा सीएम को पत्र लिखे जाने के बाद राजपुर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और सभी उनका धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button