बलरामपुररामानुजगंज

जीवनदायिनी कन्हर नदी के तट पर महानवमी तिथि को मां महामाया के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु..

बलरामपुर जिले की सीमावर्ती क्षेत्र के शहर रामानुजगंज जीवनदायिनी कन्हर नदी के तट पर महानवमी तिथि को मां महामाया के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु..

माँ महामाया मंदिर रामानुजगंज

रामानुजगंज कन्हर नदी के तट पर स्थित सरगुजा के आराध्य एवं शक्तिपीठ के रूप में पूजनीय नगर के मां महामाया मंदिर में आज शारदीय नवरात्र के महानवमी पर माता के भक्तों तथा श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिला.

हवन कुंड

सुबह से ही हजारों की संख्या में भक्तगण माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे. शारदीय नवरात्र के मौके पर आज महानवमी तिथि को रामानुजगंज में महामाया मंदिर के साथ ही मालकेतु पहाड़ी में माँ वैष्णव देवी मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा.

माँ वैष्णव  देवी पहाड़ी मन्दिर

स्थानीय लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि रामानुजगंज की मां महामाया एवं पहाड़ी पर विराजमान मां दुर्गा के दर्शन करते ही भक्तों के सारे रोग दुःख एवं कष्ट दूर हो जाते हैं. उनका दर्शन करने अंतर राज्य सीमा से सटे झारखंड बिहार उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामानुजगंज अष्टमी एवं नवमी को विशेष पूजा में पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने पर मां का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

Related Articles

Back to top button