बलरामपुररामानुजगंज

जेल खाद्यान्न सामग्री प्रदान के लिए वार्षिक निविदा को संदर्शक ने एसडीएम को पत्र लिख लगाई रोक

रामानुजगंज जिला जेल में बंदियों को खाद्यान्न सामग्री प्रदान के लिए वार्षिक निविदा वर्ष 2023/ 24 सूचना निश्चित सीमा पर नहीं देने का आरोप संदर्शक अरुण अग्रवाल एवं मनोज अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए एसडीएम के नाम ज्ञापन दी है जिसमें उन्होंने यह मांग की है कि इस निविदा को निरस्त करते हुए पुनः निविदा प्रकाशित करने की मांग किया गया है जबकी इस संबंध में जिला जेल के जेलर मरकाम से बात की तो पता चला कि उन्होंने नियमावली के अनुसार निविदा का प्रकाशन दो स्थानीय और एक राष्ट्रीय अखबारों में प्रकाशित करते हुए निविदा निकाली थी वही निविदा के प्रचार-प्रसार के लिए नगर पंचायत को भी लिखित सूचना दिय थे ताकि। निविदा का प्रचार प्रसार सही से हो सके निश्चित समय सीमा के अंदर संदर्शक सूचना नहीं देने के मामले में जेलर मरकाम ने जानकारी दी कि मैंने पत्र व्यवहार से संदर्शक एवं एसडीएम को को सूचना दी थी ।

सुचना में यह जानकारी दी गई की टेंडर खुलने का दिनांक 16/03 /2023 को खोलने की नियत तिथि शाम 4:00 बजे रखी गई है जिसमें आप शामिल होने की कष्ट करें इस तरीके से उन्होंने पत्र भेजे है साथ ही फोन के माध्यम से दिनांक 15 /03/ 2023 को फोन से जिला जेल के तीनों अशासकीय संदर्शक अरुण अग्रवाल एवं मनोज अग्रवाल रूपवती जयस्वाल को संपर्क किया तो संदर्शक मनोज अग्रवाल ने बताया कि मैं रायपुर में हूं मैं निविदा के समय मै नहीं आ पाऊंगा न उपस्थित हो पाऊंगा दो सुंदर शुक्र की अनुपस्थिति के कारण निविदा दिनाक आगे बढ़ाते हुए 21 3 2023 को टेंडर खोलने की नियत तिथि रखी गई

Related Articles

Back to top button