News Desk। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने माला दर्ज कर दो आरोपियों सहित दो अपचारी बालकों को हिरासत में लिया है जबकि एक आरोपी फरार है।
शंकरगढ़ पुलिस ने बताया कि प्रार्थी 21 सितंबर को थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि दिनांक 18 सितंबर दिन शनिवार को सुबह अपनी पत्नी को साथ में लेकर वह अपने ससुराल गाँव पेंडारी गया था एक दिन बाद दिनांक 20 सितंबर को सुबह करीबन 10.00 बजे अपने घर ग्राम सेवारी वापस आया तब उसकी नाबालिक पुत्री ने बताया कि दिनांक 19 सितंबर दिन रविवार को वह अपने सहेली के साथ गणेश विसर्जन देखने पैदल ग्राम कमारी गई थी। गणेश विर्सजन के बाद ग्राम कमारी निवासी रोहित व इसकी सहेली बोले की तुम कमारी स्कूल ग्राउंड के पास रुकना हम लोग कुछ देर में आ रहे हैं उसके बाद दोनों चले गये। ग्राम कमारी निवासी प्रयास बखला वहीं पास में ही बगल में खड़ा था और फोन में किसी से बात कर रहा था। कुछ देर बाद प्रयास बोला कि चलो तुम्हारी सहेली और रोहित रोड तरफ तुम्हें बुला रहे हैं फिर पीड़िता प्रयास के साथ रोड के पास पहुंची तो प्रयास से पुछी की सहेली लोग कहां हैं। तब प्रयास बखला ने पीड़िता का मुंह दबा दिया और उसे खींचकर मक्का बाड़ी में ले गया। वहां पहले से ही प्रयास बखला के दोस्त अनुराग सिंह, संजय और दो अपचारी बालक छुपे थे। सभी मिलकर उसके साथ बारी-बारी से जबरन दुष्कर्म किया हैं।उसके बाद उसे बेहोश छोड़कर सभी वहां से भाग गये। होश आने पर पीड़िता अपने कपड़े पहनी और कमारी चौक के पास पहुंची तभी उसके पिता के दोस्त मोटर सायकल से कहीं जा रहे थे तो उन्हें रोकी तब वह पीड़िता को उसके घर पहुँचाया।घटना पश्चात प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लेकर इसकी जानकरी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के निर्देशन में घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी डी. के. सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी शंकरगढ़ अमित गुप्ता, थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह एवं अन्य स्टाफ के साथ टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में प्रयास बाखला,अनुराग सिंह पिता राजकमार सिंह जाति मार उम्र 21 वर्ष एवं दो अपचारी बालक सभी निवासी ग्राम कमारी थाना शंकरगढ़ को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमे उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने आरोपी प्रयास बखला एवं अनुराग सिंह को जहाँ न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तो वहीँ नाबालिग अपचारी बालक को किशोर न्यायालय रामानुजगंज समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।घटना में संलिप्त एक अन्य आरोपी संजय कोरवा फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है।
इस पूरे कार्यवाही में उप निरीक्षक अमित गुप्ता थाना प्रभारी शंकरगढ उप निरीक्षक अखिलेश सिंह थाना प्रभारी राजपुर प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह महिला आरक्षक उर्मिला लहरे जगरनाथ पैकरा आरक्षक शैलेन्द्र तिवारी आरक्षक रूपेश गुप्ता कमलदेव कुजूर रामनरेश यादव महिला आरक्षक सरिता सिंह सक्रिय थे।