पुलिसबलरामपुररामानुजगंज

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने की समीक्षा बैठक

समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी रहे मौजूद।

बलरामपुर, नए पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने प्रभार ग्रहण करते ही जिले के समस्त राजपत्रित एवं थाना/ चौकी प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की समीक्षा बैठक मे पुलिस अधीक्षक ने निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा कर निर्देशित किया। उन्होंने कहा ड्यूटी के दौरान ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करने एवं पुलिसिंग में कसावट लाने के सख्त निर्देश दिए, चर्चा के दौरान लंबित अपराध प्रकरण, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी, धार्मिक स्थलों, वित्तीय संस्थानों, हाट बाजार पेट्रोलिंग, बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग, वैधानिक कार्यवाही, रात्रि गश्त, यातायात व्यवस्था, सेंसिटिव एरिया में सतत निगरानी एवं अन्य विषयों पर चर्चा कर सख्त निर्देश दिए, उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि, कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, पुलिस के ऊपर जनता का विश्वास जीतना ही हमारी प्राथमिकता रहेगी, किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित प्रत्येक गांव  में प्रत्येक व्यक्ति तक पुलिस को पहुंचना है, शासन की मुख्यधारा से उन सभी क्षेत्रों को जोड़ने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जाएंगे।अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी आदि पर पूर्णता लगाम लगाए जाने तथा वरिष्ठ कार्यालयों के आदेश/निर्देश का अक्षरशः कियान्वयन करने, थाना/चौकी भवन/कैम्पस को साफ-सुथरा रखने तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कराने एवं अभिलेखों को उत्तम ढंग व रीति रखने हेतु निर्देशित किया गया
यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं निरंतर पेट्रोलिंग करने तथा नशे का सेवन करके वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने,हेतु निर्देशित किया  गया, असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ रहे यह आमजन को पता चलना चाहिए।
डॉ सिंह ने कहा खेल एक ऐसा जरिया है जिससे हम अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन करने पर अधिक से अधिक लोग हमारे साथ जुड़ पाते हैं लोगों के जुड़ने से हमें समय-समय पर तमाम प्रकार से सहायता मिलती है
उक्त समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री सुशील नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम, श्री अभिषेक झा, एसडीओपी वाड्रफनगर, श्री रितेश चौधरी, एसडीओपी कुसमी, श्री नारद कुमार सूर्यवंशी, एसडीओपी रामानुजगंज,  श्री  डी.के. सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन, पुलिस अधीक्षक श्री रमेश मरकाम एवं जिले के समस्त थाना/चौकी/ कैंप प्रभारी एवम् कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी  उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button