कोरिया। जिले के थाना झगराखाड़ अंतर्गत ग्राम पंचायत छिपछिपि के पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोरी का अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार करने में झगराखाड़ पुलिस को सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव द्वारा थाना पहुंचकर कर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा पंचायत का ताला तोड़कर पंचायत भवन में रखे कम्प्यूटर सिस्टम, सीपीयू, की-बोर्ड,लीड एक अहूजा कम्पनी का एम्प्लीफायर सामान चोरी कर ले गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान पतासाजी कर आरोपी बृजभान सिंह गोंड पिता दलजीत सिंह गोंड उम्र 26 वर्ष निवासी-ग्राम छिपछिपी थाना झगराखाड़ से पूछताछ की गई,जिसने अपने साथी विजय सिंह उर्फ पथरा निवासी झगराखाड़ के साथ मिलकर पंचायत भवन का ताला तोड़कर पंचायत भवन में घुसकर चोरी करना स्वीकार करते हुऐ चोरी का सामान आरोपी बृजभान सिंह के मुताबिक मेमोरंडम कथन चोरी हुआ एक कम्प्यूटर सिस्टम,सीपीयू,मोनीटर, की-बोर्ड,,एक एम्प्लीफायर,आरोपी के कब्जे से सामान बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया, प्रकरण में, आरोपी विजय सिंह उर्फ पथरा निवासी झगराखाड़ घटना घटित कर फरार है,जिसकी तलाश पता साजी की जा रही है, इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक- जगदेव कुशवाहा,प्रधान आरक्षक दिनेश तिवारी,आरक्षक रामायण सिंह, आरक्षक नीरज पडियार, की भूमिका रही