छत्तीसगढ़बलरामपुर

पारंपरिक कलाओं को जीवित रखने हुआ जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम,,,लोगों ने दी आकर्षक रंगारंग की प्रस्तुति…

राजपुर।।छत्तीसगढ़ शासन के मनसा अनुरूप विकासखंड में जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जनपद कार्यालय राजपुर के द्वारा आयोजित किया गया।


         छत्तीसगढ़ सरकार पारंपरिक विधाओं को जीवित रखने और विलुप्त हो रहे पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन ग्रामीण अंचल के प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास कर रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ी विधाओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए जनपद स्तरीय, जिला स्तरीय,राज्य स्तरीय मंच देकर छत्तीसगढ़ के पहचान को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।इस युवा उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को चयन कर जिला और राज्य स्तरीय मंच देकर ग्रामीण अंचल की कलाओं को पहचान दिलाने का कार्य कर रही है और आगे भी लगातार छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम विकासखंड और जिला स्तर में कराने का प्रयास किया जा रहा है।कार्यक्रम में क्षेत्र के 18 प्रतिभागियों के द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य,सोंडा नृत्य,लोक नृत्य,भरतनाट्यम,करमा नृत्य,सैला नृत्य,सुआ नृत्य,तबला वादन,बांसुरी वादन,हारमोनियम वादन,एकांकी नाटक व तत्कालीन भाषण की प्रस्तुति दी गई।


      कार्यक्रम में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष अनिता बेक और विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष सरिता जयसवाल के सहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह,जिला जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता,भाजपा वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुन्नालाल चौधरी,नगर पंचायत अध्यक्ष सहदेव राम लकड़ा,नगर पंचायत उपाध्यक्ष जयगोपाल अग्रवाल,जितेन्द्र गुप्ता,श्यामलाल गुप्ता,संतोष मिश्रा,ओपी पांडेय उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button