बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर मोहित गर्ग द्वारा थाना राजपुर क्षेत्रांतर्गत महान -2 कोयला खदान पहुँच कर दुप्पी-चौरा, मरका डांड व सूरजपुर बार्डर एरिया का भ्रमण कर उसके आस पास के क्षेत्रों का जायजा लिया। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से महान-2 कोयला खदान के आस-पास के एरिया में कोयला चोरी की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी, जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा महान-2 कोयला खदान का औचक दौरा कर उसके आस-पास के सभी एरिया में भ्रमण कर आस-पास के ग्रामीणों एवं रहवासियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी राजपुर स्टाफ के साथ पुलिस अधीक्षक के साथ मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा कोयला चोरी की घटनाओं पर पूर्णतः विराम लगाने तथा कोयला चोरों तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एसडीओपी कुसमी व थाना प्रभारी राजपुर को सख्त निर्देर्शित किया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा थाना प्रभारी राजपुर उनि अमित गुप्ता व एसडीओपी कुसमी रितेश चौधरी को महान-2 कोयला खदान में चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु रेण्डम चेकिंग करने, नाका लगाने, पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाने, बाउंड्रीवॉल इत्यादि के लिए दिशा निर्देश भी दिये गये हैं ताकि कोयला चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।