शंकरगढ़ न्यूज़डेस्क– बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में आज स्कूल प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में भूतपूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया जो आज विभिन्न जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के हाथों इन्हें सम्मान दिया गया।
लगभग 2 सालों के बाद स्कूल खोलने पर पहली बार शंकरगढ़ में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। स्कूल की प्राचार्या की पहल पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं,खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं व स्कूल से पढ़ाई कर विभिन्न सरकारी स्थानों व रिटायर्ड अधिकारियों को भी शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्राचार्य सुषमा सोनी ने कहा कि उनकी सोच थी कि इस सरकारी स्कूल से पढ़कर निकले सभी छात्र-छात्राओं का सम्मान हो इसलिए उन्होंने इस आयोजन को कराया। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ की और कहा ऐसे कार्यक्रम निश्चित तौर पर होने चाहिए जिससे बच्चों का मनोबल ऊपर उठता है।