बलरामपुररामानुजगंजरायपुर

प्रशिक्षण शिविर में शामिल महिला मितानिनों ने गाली गलौज दुर्व्यवहार धमकी देने का मितानिनों ने लगाया आरोप

रामानुजगंज में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विकास खंड स्तरीय मितानिनों का प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है जिसमें मितानिनों के रहने और भोजन के लिए सरकारी स्तर पर व्यवस्था किया गया है लेकिन मितानिनों का आरोप है कि मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं देने गाली गलौज दुर्व्यवहार करने धमकी देने का आरोप मितानिनों के द्वारा लगाया गया है यह मामला पुलिस तक भी मामला पहुंचा अपनी शिकायत लेकर महिला मितानिन थाना पहुंचीं लेकिन अब प्रशासनिक अमले के द्वारा पूरे मामले में लीपापोती किया जा रहा है.

रामानुजगंज में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मितानिनों के लिए प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम चलाया जा रहा है लरंगसाय कॉलेज के पीछे उड़ान सरकारी भवन में प्रशिक्षण शिविर में अपने बच्चों को साथ लेकर आई हैं अपने बच्चों के लिए नाश्ता और भोजन की मांग की लेकिन उन्हें नाश्ता भोजन नहीं दिया गया इस बात पर भी गहरी नाराज़गी जताई है

गाली गलौज दुर्व्यवहार धमकी देने का मितानिनों ने लगाया आरोप

प्रशिक्षण शिविर में शामिल महिला मितानिनों ने भोजन वितरण करने वाले कर्मचारी जगदीश के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चों के लिए नाश्ता भोजन मांगने पर उनके साथ गाली गलौज दुर्व्यवहार धमकी दिया गया बाद में समझौते के नाम पर लीपापोती किया जा रहा है.

महिलाओं की भावनाएं हुई आहत

सनावल से रामानुजगंज प्रशिक्षण शिविर में पहुंची मितानिन बसंती रवि ने बताया कि अपने बच्चों को साथ लेकर आई है नाश्ता मांगने पर दुर्व्यवहार गाली गलौज करते हुए धमकी देते हुए कहा कि जो बिगाड़ना है बिगाड़ लो मेरा कुछ नहीं कर पाओगे और सभी जगह पर निपटने की बात तक कह दी जिससे महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं.

प्रभारी बीएमओ ने लिया संज्ञान

इस पूरे मामले पर प्रभारी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी हेमंत दीक्षित ने कहा कि मितानिनों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमें नाश्ते को लेकर विवाद हो गया था संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दिया जाएगा कहना है कि ऐसी लापरवाही अब नहीं होगी इसमें सुधार किया जाएगा.

https://youtu.be/-uEWeS6xxDE

Related Articles

Back to top button