कोरियाछत्तीसगढ़

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहरासी के औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर, कार्य में लापरवाही पर पीएचसी प्रभारी को नोटिस देने के निर्देश,बालिका छात्रावास एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान का अवलोकन कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कोरिया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने औचक निरीक्षण के दौरान विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत बहरासी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां औषधि वितरण कक्ष, जनरल वार्ड, ऑपरेशन कक्ष, प्रसूति कक्ष, पैथोलॉजी लैब, स्टोर रूम का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी और उपस्थिति पंजी की जांच की। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत आवश्यकताओं की अनदेखी तथा कार्य मे लापरवाही किए जाने पर कलेक्टर श्री शर्मा ने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किए जाने एवं एक माह के वेतन रोके जाने के साथ आगामी आदेश तक वेतन वृद्धि रोके जाने के निर्देश दिए।

वहीं अपने दौरे के दौरान कलेक्टर बहरासी के ग्राम गौठान पहुंचे जहां महिला समूह की सदस्यों से भेंटकर रूबरू हुवे.जहां महिलाओं ने बताया कि एलईडी बल्ब बनाने की आजीविका शुरु की है। गौठान में मां संतोषी स्वसहायता समूह की महिलाओं को बल्ब बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रशिक्षण के बाद अब वे स्वयं बल्ब निर्माण में सक्षम हुई हैं। कलेक्टर ने महिलाओं की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया इस दौरान एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, ओएसडी पीएस ध्रुव, ओएसडी पुलिस टी आर कोशिमा एवं जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button