कोरिया। मनेन्द्रगढ़ स्थित बचपन स्कूल द्वारा आयोजित किये जा रहे समर कैम्प में बच्चो को गर्मी से बचने के उपाय सिखाये गए। जैसे कि हमे धूप में निकलने से बचना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए, खाली पेट नही रहना चाहिए,गर्मी के मौसम में मौसमी फल , दही, लस्सी , आम का पना, जूस ,निम्बू पानी आदि का सेवन ज्यादा करना चाहिए।इसके साथ ही बच्चो को बृक्षारोपण एवम मानव जीवन मे महत्व से अवगत कराया । बच्चो को यह बताया गया कि पेड़ – पौधों से हमे ऑक्सिजन मिलती है । पेड़ो से हमे फल फूल एवम औषधियां प्राप्त होती है । हमे पेड़ो को काटना नही चाहिए। बल्कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। पेड़ो के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती ।
इसके साथ ही बच्चो को प्लांटेशन करना सिखाया गया एवं उनसे प्लांटेशन करवाया गया ।
विद्यालय परिसर में कृतिम जंगल का निर्माण किया गया जिसमें पेड़ – पौधे , जंगली जानवर नदी एवं झरना का निमार्ण किया गया एवं बच्चो को जंगल सफारी का अनुभव कराया गया । बच्चो को जंगल एवं जंगली जानवरों का जीवन मे क्या महत्व है,समझाया गया । वहीं जंगल सफारी में बच्चो को यह बताया गया कि जंगली जानवर दो प्रकार के होते है । एक शाकाहारी एवम मांसाहारी जैसे शेर , चीता ,तेंदुआ , भालू , भेड़िया ये जानवर मांसाहारी होते है। वही हाथी , हिरण, बारहसिंगा , जिराफ ये जानवर शाकाहारी होते है। हमे जंगलो को बचाना चाहिए। जंगल नही होगा तो जंगली जानवर नही होंगे । इसी तरह समर कैम्प में बच्चो को बहुत सी ज्ञानवर्द्धक गतिविधियों के साथ खेल – कूद मौज – मस्ती का आनंद प्रदान किया जा रहा है।
विद्यालय की काउंसलर सोनाली दास ने बताया कि समर कैम्प को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षाओं रिद्धिमा जायसवाल मंजू दत्ता,साधना सिंह, अंजलि साहू, रेखा दोहरे, जयश्री नायर, प्रिया फारकशे, प्रियंका गहरवार, वैध्नवी जायसवाल ने बहुत मेहनत की है जिसके कारण यह समर कैम्प इतना सफल हो पा रहा है