बलरामपुर

बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही, 65 बोरी यूरिया खाद अवैध रूप से परिवहन करते पिकअप सहित 01आरोपी गिरफ्तार

थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही, 65 बोरी यूरिया खाद अवैध रूप से परिवहन करते पिकअप सहित 01आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा पु से) द्वारा अंतर राज्य सीमा के सरहदी थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधि पर रोकथाम कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारीयो को दिए गए हैं उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक तथा एसडीओपी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन पर बसंतपुर पुलिस थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था, जो बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 T 9444 का चालक उत्तर प्रदेश राज्य से अवैध रूप से यूरिया खाद लोड कर छत्तीसगढ़ राज्य में खपाने के लिए ला रहा है कि सूचना पर रात्रि गश्त में तैनात उपनिरीक्षक आर एन पटेल, सहायक उपनिरीक्षक शिवकुमार यादव,प्रधान आरक्षक 454 दीपक चौधरी, एवं अन्य स्टाफ के द्वारा थाना के सामने नाकाबंदी कर उत्तरप्रदेश की ओर से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक UP 64T 9444 को रोककर चालक से वाहन में लदे सामानों के बारे मे

पूछताछ किया गया जो चालक सही जवाब देने से कतराते रहा जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सुशील कुमार गुप्ता पिता बुझावन प्रसाद गुप्ता उम्र 31 वर्ष निवासी पोखरा थाना बभनी जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश का रहना बताया जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने पिकअप वाहन में 65 बोरी यूरिया खाद कीमती 17000₹ का लोड कर उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए लाना बताया। आरोपी से खाद रखकर परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश किया जो आरोपी का कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अपराध सबूत होना पाए जाने पर आरोपी को हिरासत में लेकर आरोपी के विरुद्ध थाना बसन्तपुर में अपराध क्रमांक 185/ 21 धारा 3,7(2) आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज गया।

Related Articles

Back to top button