राजपुर। अंबिकापुर राजपुर मुख्य में चाची फॉरेस्ट बैरियर के पास एक ट्रक और यात्री बस में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसके बाद यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।घटना में जहाँ एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीँ दर्जन भर यात्री घायल हो गए सभी घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।घटना की जानकारी ही सामरी विधायक व संसदीय सचिव स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर घायलों के त्वरित उपचार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
घटना शाम की है जहाँ अम्बिकापुर से मदगुरी जाने वाली हिंदुस्तान बस क्रमांक CG15AB7200 प्रतिदिन की भाँति अम्बिकापुर से मदगुरी जा रही थी बस जैसे ही चांची फारेस्ट बैरियर से राजपुर की ओर बढ़ी तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पड़ गई। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर उपचार हेतु भर्ती गया जहां 2 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रिफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी लगते ही सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज घायलों से मिलने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां वे सभी घायलों से मुलाकात कर उनकी समुचित उपचार हेतु डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद विधायक चिंतामणि महाराज ने दुर्घटना स्थल पहुँचकर मुआयना भी किया।