छत्तीसगढ़बलरामपुर

बुढाबग़ीचा में अब होगी पेयजल की समस्या दूर,,,होली मिलन कार्यक्रम के दौरान लोगो ने अशोक अग्रवाल का जताया आभार,,,

राजपुर। नगर के समाज सेवी अशोक अग्रवाल के द्वारा ग्राम पंचायत बूढ़ाबगीचा के ग्रामीणों के बीच पेय जल समस्या के निराकरण के लिए घोषणा कर पेय जल संकट को दूर करने वायदा किया था जिसे इस ग्रीष्म काल के शुरुआत में ही आवश्यकता के अनुरूप पूरा किया,पेयजल समस्या निराकरण होने पर ग्रामीणों ने होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन करते हुए समाज सेवी अशोक अग्रवाल(कोढ़ी) का आभार जताने के साथ ही फूल माला,आतिशबाजी कर स्वागत करते हुए आभार जताया हैं।


       वहीं ग्राम पंचायत बुढाबगीचा के पूर्व सरपंच सुभाष अग्रवाल ने कहा कि अशोक के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है आये दिन इनके द्वारा सामाजिक कार्य भी किये जाते रहें जिसके चलते समाज में अशोक की अलग पहचान स्थापित हो चुकी हैं वहीं वर्तमान सरपंच ललन मुंडा ने कहा कि देश आजादी से लेकर अब तक ग्राम पंचायत बुढाबगीचा के कई मोहल्ला पेय जल की समस्या से जूझ रहें थे लेकिन समाजसेवी ने पेय जल की समस्या दूर कर दी हैं हम समाजसेवी अशोक अग्रवाल के सदैव आभारी रहेंगे। होली मिलन समारोह के दौरान अंकुर गुप्ता,छोटू भारती, आलोक सिंह,रामप्रताप मराबी,सूर्यमणि तिवारी एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button