कोरिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद विश्लेषण का दौर जारी है। वहीं कोरिया जिले के युवा नेता उत्तर प्रदेश में कई महीनों रहकर ऑब्जर्वर के रूप में काम करने वाले मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि हम एक बार फिर से मेहनत करेंगे और अपनी पार्टी संगठन को आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने शोसल मीडिया में एक फोटो जिसमें कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ-साथ अन्य नेताओं सहित अपनी फोटो और शायरी पोस्ट की है जो काफी वायरल हो रही है। शायरी में उन्होंने लिखा “बेशक हार हुई है मेरी पर हारा नहीं हूं मैं, मुझको लाचार न समझो बेचारा नहीं हूं मैं। रुका हूं गिरा हूं,, जमीं पर पड़ा हूंपर ज़िंदा हूं अभी,, क़िस्मत का मारा नहीं हूं मैंफिर उठाऊंगा, बढूंगा,, फलक तक चढ़ूंगामैं सूरज हूं,, उगना ढलना आदत है मेरी टूट के पल में खो जाए,, वो तारा नहीं हूं मैं। बेशक हार हुई है मेरी,, पर हारा नहीं हूं मैं….!! आप को बता दें कि राजकुमार केशरवानी को जबसे उत्तरप्रदेश में AICC का ऑब्जर्वर बनाया गया था तब से वह महीनों उत्तरप्रदेश में रह कर कांग्रेस के प्रत्यासी के पक्ष में प्रचार प्रसार का कार्य कर रहे थे इस दौरान कई बड़े-बड़े कांग्रेसी नेताओं की रैलियों का दायित्व निभाते हुवे बूथ मैनेजमेंट का कार्य किया था। वहीं डोर टू डोर जनसंपर्क का भी कार्य किया था
Related Articles
राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता समाप्ति,,,केंद्र सरकार की तानाशाही रवैया का परिणाम-राजेंद्र तिवारी…
March 26, 2023
पानी की समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य ने की पहल,,,कराया बोर उत्खनन का कार्य…
February 23, 2022
बलरामपुर नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण गुप्ता उर्फ बाबू बनाए गए मीडिया प्रभारी!.
March 29, 2024
कोरोना की मार झेल रहे मूर्तिकार,,,तीन पीढ़ियों से लगे हैं इस काम में…
September 10, 2021