क्राइमछत्तीसगढ़बलरामपुर

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष के चचेरे भाई सहित सरपंच के पिता व बाटां उपसरपंच के खिलाफ मामला दर्ज,,,44 एकड़ जमीन फर्जीवाड़े के मामलें में पहुँचे जेल…

आदिवासी की जमीन सामान्य कराकर कराया रजिस्ट्री

विधायक ने मामलें में जनचौपाल पर अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश, जमीन दलालों में मचा हड़कंप

अम्बिकेश गुप्ता

कुसमी। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत कुसमी अनुविभाग के तहसील सामरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाटा में कागजात से छेड़छाड़ कर आदिवासियों की करीब 44 एकड़ जमीन सामान्य बताकर रजिस्ट्री किये जाने के मामलें में सामरी पुलिस ने स्थानीय विधायक चिंतामणि महराज के हस्तक्षेप के बाद चार आरोपियों को न्याययिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया हैं,जिसमें भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बलरामपुर के चचेरे भाई, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ग्राम पंचायत बाटां के उपसरपंच, सरपंच के पिता व अन्य पर कार्यवाही की गईं हैं।
            जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय प्रसन नगेशिया जिसका मूल निवास सामरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरहटकला में हैं लेकिन वह घर जमाई बन कर पिछले करीब 30 वर्षो से अपने ससुराल ग्राम पंचायत बाटा में रहगुजर कर रहा था।प्रसन के ससुर व चाचा ससुर का देहांत हो गया है तथा ससुर व चाचा ससुर के नाम से गाँव मे अत्यधिक रकबा अथवा कई एकड़ जमीन थी जिस पर लंबे समय से जमीन की दलाली में शामिल दलालों का नजर था। प्रशन के ससुर के संतान में कोई बेटा नही था सिर्फ बेटियां थीं सभी बेटीयो का शादी हो जाने के बाद अपने-अपने ससुराल चली गई लेकिन प्रसन सबसे बड़ा दामाद होने के नाते घर जमाई बन कर शुरू से ही ग्राम बाटां में रह रहा था।


        इसी बीच उक्त जमीन को बेचने के उदेश्य से ग्राम बाटां के सरईडीह निवासी तथा गाँव के उपसरपंच यूसुफ अंसारी व जंगसाय द्वारा सडयंत्र पूर्वक पहले प्रशन नगेशिया को अपने साथ लेजाकर बंधक बनाकर कुसमी से लगे ग्राम कंजिया निवासी सत्रुधन सिंह सहित अन्य के साथ मिलकर कर आधार कार्ड में प्रसन नगेशिया के जगह प्रशन बिरिजिया करा दिया गया और फर्जी तरीके से ससुराल के जमीन को प्रसन के नाम से करवाकर कर करीब 44 एकड़ भूमि रायपुर के किसी कम्पनी को बेच दिया गया।

नही निकली चेक की राशि
       बेचे गए जमीन की कुछ रकम नगद व चेक से प्राप्त हुआ था.चेक की राशी को बैंक से निकलवाने के लिए जब आईसीआईसीआई  बैंक में प्रसन के नाम से खाता खुलवाने दलाल गए तो फर्जी आधार कार्ड के कारण खाता नही खुल पाया. इससे चेक की राशी नही निकल पाई.

दलालों के चंगुल से निकलकर एसपी के पास पहुचा प्रार्थी
       जमीन दलालों के चंगुल से निकलने के बाद प्रार्थी प्रसन अपने परिजनों सहित अन्य के साथ मामले में कार्यवाही के लिए विगत दिनों बलरामपुर एसपी कार्यालय गया वहाँ के निर्देश पर सामरी पुलिस द्वारा मामले की जाँच की जा रही थीं।

विधायक ने लगाया जन चौपाल में पूरे मामलें को लिया संज्ञान में
         सामरी पुलिस द्वारा मामलें की जांच की जा रहीं थीं, इसी बीच मीडिया में मामला सामने आया तथा मीडिया से जानकारी स्थानीय विधायक चिंतामणि महराज तक पहुँची विधायक ने तुरंत मामलें को संज्ञान में ले लिया तथा सामरी में जन चौपाल लगाकर राजस्व संबंधित जमीन मामलें के कई मामलें को अवलोकन कर समझा तथा उपस्थित एसडीएम आरएसलाल सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को तलब कर कार्यवाही सुनिश्चित की।इस दौरान आदिवासी की जमीन सामान्य करा कर रजिस्ट्री किये जाने के मामलें में राजस्व व पुलिस विभाग को त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया जिसके बाद पुलिस से शिकायत के करीब एक महीने बाद अब जाकर कार्यवाही प्रारंभ की गईं। विधायक के इस प्रयास से जमीन दलालों में हड़कंप मच गया हैं तो वहीं भोले-भाले आदिवासी समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त हैं।

इनपर हुई कार्यवाही, थाना प्रभारी ने कहा:-
       जाँच में प्रथम दृष्टि में प्राथी के आधार कार्ड सहित राजस्व रिकार्ड में जाति व नाम बदलने के मामले में दोषी पाए जाने के कारण आरोपी बाटां निवासी व उपसरपंच यूसुफ अंसारी, बाटां निवासी जंगसाय, बाटा सरपंच के पिता मंगरु कुसमी से लगे कंजिया निवासी सत्रुधन सिंह के खिलाफ 120बी,467,242,468,34 व 420 सभी आईपीसी की धारा के तहत जुर्म दर्ज कर चारो आरोपियों को शनिवार के देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। तथा रविवार को न्यायालय के रिमांड पर जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी सामरी रूपेश कुंतल के अनुसार उक्त मामले में आगे जाँच के दौरान प्राप्त दस्तावेजो, तथ्यों, गवाहों के बयान के आधार पर धारा सहित अन्य आरोपियों के नाम जोड़े जाएंगे।

Related Articles

Back to top button