बलरामपुररामानुजगंज

भाजपा युवा मोर्चा जिला रोजगार कार्यालय प्रदेश सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

बलरामपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बलरामपुर के द्वारा प्रदेश भाजयुमो के आह्वान पर छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के द्वारा रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाते हुए रोजगार कार्यालय घेराव का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय में पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकेश साहू, महामंत्री इंजीनियर गौतम सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं जिले भर से आए भाजयुमो के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में स्थानीय हाईस्कूल मैदान में आयोजित किया गया।

यहां वक्ताओं ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर बेरोजगारों के साथ में अन्याय करने का आरोप लगाया हाईस्कूल मैदान से रैली की शक्ल में रोजगार कार्यालय में पहुंचे इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी वहां मौजूद था राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इस सरकार में अन्याय अत्याचार के प्रकाष्ठा हो गई है कोई देखने सुनने वाला नहीं है एक-एक पल सरकार का रहना छत्तीसगढ़ का नुकसान है ।

जिसकी भरपाई करना मुश्किल होगा नेताओं ने कहा कि बेरोजगार युवक इधर से उधर भटक रहे हैं जब छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो हम लोगों के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के नियमित भर्ती किया गया था परंतु यह सरकार सिर्फ झूठा वादा करके सत्ता में आई है भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जयसवाल भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विकेश साहू सहित अन्य वक्ताओं के द्वारा संबोधित करते हुए जमकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए बेरोजगारों के साथ धोखा करने की बात कही ।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव देव राजपाल जनपद उपाध्यक्ष लाल गुप्ता दीनानाथ यादव प्रवीण गुप्ता जितेंद्र श्रीवास्तव राजेंद्र सिंह भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री अजय यादव अरविंद गुप्ता मनीष जी मंगल पाण्डेय अनुज यादव संतोष यादव विक्रम गुप्ता अश्विन गुप्ता क्षेत्र के भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री गौतम सिंह ने किया।

हाईस्कूल मैदान में आयोजित आमसभा के बाद रैली के सफर में भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में रोजगार कार्यालय घेरने निकले थे पुलिस के द्वारा भी रोजगार कार्यालय के पूर्व दो दो जगह पर बैरिकेड लगाकर रोकने की व्यवस्था की गई थी भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की संख्या में थे कि क्रिकेट को तोड़ते हुए आगे निकल गए इस दौरान पुलिस और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर जुम्मा चटकी हुई भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा विरोध स्वरूप रोजगार कार्यालय को बाहर बेरोजगार कार्यालय का बोर्ड लगाया गया

Related Articles

Back to top button