छत्तीसगढ़बलरामपुर

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा कोरोना वरियर्स के रूप में पत्रकारों को किया सम्मानित,,,

राजपुर। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा स्थानीय विश्राम गृह राजपुर में करोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजन भाजपा जिला मंत्री संजय सिंह के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया। जिसमे राजपुर में निवासरत समस्त पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री संजय सिंह ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में मीडिया की भूमिका सराहनीय रही है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के वक्त में सूचनाओं के प्रसारण, विश्लेषण और आयामों को लेकर जिस तरह की संजीदा भूमिका मीडिया ने अदा की है, वह अत्यंत ही प्रशंसनीय व सराहनीय है। इस वैश्विक महामारी के दौरान मीडिया ने सूचना,शिक्षा ,जागरूकता के मामले में समाज के अहम और विश्वसनीय साझेदार की भूमिका निभाई है। ताकि देश के लोगों को इस संकट से उबरने में जागरूक किया जा सके और वे खुद को कोरोना संक्रमण से बचा सके। उन्होंने कहा कि जब कोई भी मुश्किल की घड़ी सामने होती है तब लोगों को उसके पीछे के कारण और परिणाम तथा उससे बचाव की जानकारी की जरूरत होती है। ऐसे में लोगों की इन सभी जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी मीडिया की होती है। कोरोना महामारी के वक्त में लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने, हाथों को लगातार धोने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका प्रशंसनीय है।


        व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने कहा की करोना काल में मीडिया का महत्वपूर्ण रोल रहा है लोगों में फैल रहे अफवाहों को प्रेस के माध्यम से दूर किया गया साथ ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की समस्याओं को निरंतर प्रशासन तक पहुंचाने का अहम रोल अदा किए जिसका परिणाम है कि आज हम सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं । उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में मुश्किल भरा रहा और हम घरों से नहीं निकल रहे थे उस वक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हमें घरों में टीवी पर समाचार देखकर करोना संबंधी जानकारी हमें प्राप्त होती थी टीका को लेकर फैली अफवाहों को कम करने में मीडिया की भूमिका काफी सकारात्मक रही है आप सभी पत्रकार साथियों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
        भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के समय मीडिया की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण हो गई थी देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला देश मीडिया ने इस दौरान प्रशंसनीय कार्य किए स्वास्थ्य सुविधा से लेकर स्वास्थ्य की कमियों को उजागर किया अपनी जान की परवाह ना कर लोगों की जिंदगी बचाने में काफी मदद किए सरकार ने भी फ्रंटलाइन वॉरियर मीडिया को माना।
    कार्यक्रम में  सुरेंद्र तिवारी, अरुण सोनी, राकेश जाटव, विश्वास गुप्ता, रंजीत सोनी, पूरन देवांगन, संजय सोनी, राकेश जायसवाल, का सम्मान किया गया।इस दौरान भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी अनिल तिवारी, विनय भगत, संतोष पांडेय, गौरव उपाध्याय,धनंजय गुप्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button