छत्तीसगढ़बलरामपुरराजपुर

भोजन की तलाश में स्कूल पर फूटा दंतैल का गुस्सा,तोड़ी दीवार,घर को भी किया क्षतिग्रस्त।

राजपुर-बलरामपुर जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। दल से बिछड़ कर अकेला घूम रहा दंतैल हाथी ने उधवा कठरा में संचालित प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल की दीवार को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है वहीं एक घर को भी नुकसान पहुंचाते हुए उसमें रखे अनाज को खा गया है।

हाथी के गांव के करीब आने से ग्रामीण बेहद भयभीत थे और रात भरत जगह करने को मजबूर हैं। भोजन की तलाश में हाथी लगातार गांव के करीब पहुंच रहा है वही स्कूल की दीवार टूटने से शिक्षक भी बेहद चिंतित हैं अच्छी बात यह रही कि जब हाथी ने स्कूल का दीवार तोड़ा उस समय स्कूल में ना तो बच्चे थे और ना ही शिक्षक। फॉरेस्ट की टीम लगातार गांव वालों को समझाइस दे रही है कि वह हाथी के करीब बिल्कुल ना जाए और उसे छेड़छाड़ ना करें लेकिन इस हाथी का उपाय क्या है यह किसी को नहीं समझ में आ रहा है।

Related Articles

Back to top button