रामानुजगंज
बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत भीतियाही एक युवक को पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना महंगा पड़ गया। पीड़ित का नाम नंदू यादव है और उसने गांव में हो रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आरटीआई लगाया था और उसकी शिकायत की थी इस मामले से नाराज गांव के पंचायत सचिव और अन्य लोगों ने युवक को 16 तारीख की रात में पंचायत भवन के अंदर 8 घँटे तक बंधक बनाकर रखा था और उसके साथ मारपीट भी की थी। इस मामले में पीड़ित ने रामानुजगंज ने थाने में आवेदन दिया जिस पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित नंदू यादव ने गांव में हो रहे डबरी निर्माण पर सूचना का अधिकार लगाया था इसके साथ ही वह गांव में जितने भी निर्माण कार्य हो रहे थे उसमें भ्रष्टाचार ना हो उसके लिए लगातार सूचना के अधिकार लगाता था इसी बात से नाराज होकर गांव के पंचायत सचिव,मेट और अन्य लोगों ने उसके साथ बंधक बनाकर मारपीट किया,इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी है।