मनजीत सिंह जिले को नक्सल मुक्त करने एवं नक्सल सर्च अभियान में निव की पत्थर की तरह काम किया है
नक्सल मोर्चे पर बलरामपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जमीन के अंदर प्लान किए गए आईईडी विस्फोटक सामग्री को पुलिस सीआरपीएफ एव वीडिएस की सयुक्त सफलता प्राप्त किया है इसके पूर्व पूर्व बलरामपुर पुलिस नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया था
आपको बता दूं कि बलरामपुर जिले में बीडीएस टीम को लीड कर रहे हैं मनजीत सिंह 19/02/2016 बी. डी. एस. प्रमुख के रूप में काम करने वाले बलरामपुर जिले में JCO पद पर पदस्थ है 2016 में बलरामपुर जिला बिल्कुल घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में गिना जाता था तब से मनजीत सिंह जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं
https://youtu.be/96FGdnmZjaM
मनजीत सिंह ने अनगिनत सर्चिंग अभियान अनगिनत नक्सली मूवमेंट में शामिल हुए हैं नक्सल उन्मूलन कार्यक्रम में नियुक्त पत्थर की तरह काम कर जिले को शांति व्यवस्था बनाने में अपना योगदान दिया है मंजीत सिंह ने जिले में कई सर्चिंग अभियान में शामिल हुए हैं जहां मनजीत सिंह को नक्सल अभियान के द्वारा मिले विस्फोटक को निष्क्रिय करने की जिम्मेदारी होती है तो कई बार जान जाने का भी जोखिम होता है मनजीत सिंह आर्मी में 30 वर्ष तक अपनी सेवाएं देने के बाद 3 वर्ष तक सीआरपीएफ अंबिकापुर में अपनी बीडीएस के रूप में सेवाएं दी तत्पश्चात बलरामपुर जिले में 2016 जब बलरामपुर जिला घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता था उस समय के एसपी सदानंद कुमार हुआ करते थे तब मनजीत सिंह की जॉइनिंग बलरामपुर जिले में बीडीएस के रूप में हुई थी तब से अब तक मनजीत सिंह ने अभियान में शामिल हो चुके । सर्चिंग के दौरान मिले आईआईडी को डिस्पोज कर चुके हैं जिले में अमन चैन एवं नक्सली मुक्त करने में मनजीत सिंह ने निव की पत्थर की तरह काम किया है इनका काम जिले के लिए सराहनीय है
“सेल्यूट फॉर ऑल जिला बलरामपुर”