राजपुर। हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले राजपुर के नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य का फिर से नया कारनामा सामने आया है।महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जनभागीदारी कर्मचारियों का वेतन रोके जाने से महाविद्यालय सभी अधिकारी कर्मचारी आक्रोशित है।
राजपुर महाविद्यालय के प्राचार्य लगातार सुर्ख़ियों में हैं। महाविद्यालय के प्रचार्य द्वारा कभी परीक्षा में छात्रों द्वारा यूनिफॉर्म नहीं पहन कर आने पर परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है तो कभी छात्र-छात्राओं सहित महाविद्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने कि शिकायत सामने आता रहा है। एक बार फिर राजपुर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य वृषभान कुमार गर्ग के द्वारा महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं नियमित कर्मचारियों का 2 माह से वेतन रोके जाने एवं जनभागीदारी कर्मचारियों का पिछले 5 माह से वेतन रोके जाने का मामला सामने आया है। महाविद्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि प्राचार्य श्री गर्ग द्वारा यह धमकी दिया जाता है कि जब तक मैं डीडीओ में रहूंगा तब तक किसी का वेतन नहीं बनाऊंगा।ऐसी स्थिति में सभी अधिकारी कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहे हैं। महाविद्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों ने प्राचार्य के खिलाफ कई बार विभाग में शिकायत की परंतु शिकायतों के बाद केवल जांच समिति गठित की गई लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। महाविद्यालय में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी प्राचार्य के इस अड़ियल रवैया से काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं।