राजपुर। भुपेश सरकार द्वारा महुआ बोर्ड की स्थापना करने पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री को अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश सचिव श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर महुआ का समर्थन मूल्य पर खरीदी करते हुए प्रति किलो 75 रुपये समर्थन मुख्य पर खरीदी करने का आग्रह किया था जिससे ग्रामीण आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों को अधिक रूप से मजबूती मिल सके एवं ग्रामीण आदिवासीयों के जीवन निर्वाह में सहायता हो सके।उन्होंने कहा कि दिनांक 12 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा महुआ बोर्ड की स्थापना की घोषणा कर दी गई है।जो बहुत जल्द ही अस्तीत्व में आ जाएगा तथा आदिवासियों के महुआ फुल अच्छे कीमत पर विक्रय होने लगेगा और आदिवासी वर्ग की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।श्रीमती प्रभात बेला मरकाम ने महुआ बोर्ड की गठन होने पर मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।