मीटर लगाने के 4 वर्ष बाद भी नहीं मिला विद्युत कनेक्शन भुला विद्युत विभाग बिल पहुंच रहे हैं हर महीने
छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार जहा एक ओर आम जनता को बिजली बिल के भार को कम करने के उद्देश्य हाफ बिजली बिल की योजना चला रही है ,तो वही दूसरी ओर बलरामपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ,यहाँ पर विभाग ने ग्रामीणों के घरो में बिजली का मीटर तो लगा दिए लेकिन उसमें कनेक्शन देना भूल गए वावजूद इसके ग्रामीणों के पास हर महीने बिजली का बिल पहुँच रहा ,जिससे ग्रामीण काफी परेशान है ,वही मामला उजागर होने के बाद अब विभाग के अधिकारी घरो में बिजली के कनेक्शन को लगवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे है ।
दअरसल पूरा मामला जिले में रामचंद्र पुर विकाशखण्ड के चेरा गांव के घुचरी पारा का है जहाँ पर ग्रामीणों ने बताया कि उनके घरों में चार वर्ष पूर्व बिजली विभाग द्वारा मीटर लगाया गया था,जिसके बाद घरो में बिजली पहुचने की उम्मीद जगी थी लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग अब तक घरो में बिजली के नाम पर सिर्फ मीटर लगाया है और उसमें कनेक्शन देना ही भूल गया है ,इसके बाद भी उनके घरो में चार वर्षों से बिजली का बिल लगातार आ रहा है और उसको लेने के लिए विभाग कर्मचारी बकायदा ग्रामीणों के घरो तक भी पहुँच रहे है ,लेकिन जब ग्रामीणों द्वारा मीटर में बिजली का कनेक्शन लगाने की बात की जाती है तो उनके द्वारा महज झूठा आस्वासन ही मिलते आया है ,जिससे ग्रामीण काफी परेशान और हैरान है ,और वाकई हैरानी करने वाली बात ही है क्योंकि जहा सरकार ग्रामीणों को बिजली के बिल में राहत देने के लिए योजनाएं चला रही है ताकि बिजली के उपभोक्ताओं को सहूलियत मिल सके ,लेकिन यहाँ तो विभाग का अलग ही कारनामा है ,
आर नामदेव कार्यपालन _अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण
वहीँ जब इस मामले में बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि सौभाग्य योजना के तहत घरो में बिजली के कनेक्शन दिया गया था ,लेकिन अगर किसी हितग्राही के यहाँ बिना कनेक्शन के ही बिजली का बिल पहुँच रहा है तो उसे जल्द ही दुरुस्त करवा लिया जाएगा और हितग्राहियों द्वारा चुकाए गए बिजली के बिल को आगे अरजेस्ट कर लिया जाएगा ,,लेकिन सवाल यही है कि सराकरी योजनाओं का संचालन अगर धरातल पर ऐसे ही किया जाएगा तो सरकार की सकारात्मक शोच और हितग्राहियों के लाभ दोनो पर पानी फिर जाएगा ।