राजपुर में खुला पीएनबी का ग्राहक सेवा केंद्र,सांसद प्रतिनिधि की मेहनत लाई रंग।
राजपुर- बलरामपुर जिले के राजपुर में आखिरकार पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा ग्राहक सेवा केंद्र के रूप में खुल गई है,लगातार ग्रामीण इसकी शाखा नहीं होने से बेहद परेशान थे और उन्हें पैसे निकालने के लिए 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता ने इसमें पहल की थी और उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र भी लिखा था।
तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन ने जिले के सैकड़ों लोगों का एक साथ पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने के निर्देश दिए थे उसके बाद चाहे वह पेंशन धारी हो या फिर मनरेगा में कार्यरत मजदूर सभी का खाता पंजाब नेशनल बैंक में खुल गया था,पैसे भी उसी अकाउंट में आ रहे थे लेकिन हितग्राहियों को परेशानी तब होने लगी जब पंजाब नेशनल बैंक का ब्रांच सिर्फ जिला मुख्यालय बलरामपुर में था इसके अलावा इसकी शाखा कहीं भी नहीं थी, पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकालने के लिए ग्रामीण बेहद परेशान थे,उन्हें अपना पैसा निकालने के लिए पहले बस किराए के रूप में पैसे खर्च करने पड़ते थे उसके बाद बड़ी मुश्किल से अकाउंट से पैसे निकाल पाते थे क्योंकि इसके लिए उन्हें 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही थी।
ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए सांसद प्रतिनिधि व जनपद सदस्य मुकेश गुप्ता ने इस पर पहल की थी और उन्होंने न सिर्फ पीएनबी के अधिकारियों से बात की बल्कि कलेक्टर को भी पत्र लिखकर इसकी शाखा ब्लॉक स्तर पर खोलने की मांग की थी, राजपुर में ग्राहक सेवा केंद्र के रूप में इसकी शाखा खुल गई है जिसमें न सिर्फ ग्रामीण अपने खाते को आधार से लिंक करा पाएंगे बल्कि उन्हें अन्य सारी सुविधाएं भी मिल सकेंगे।
सांसद प्रतिनिधि मुकेश गुप्ता ने राजपुर में पीएनबी का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने पर अधिकारियों व इसमें सहयोग करने वाले सभी का धन्यवाद दिया है।