बलरामपुर

राजस्व विभाग ने 55 बोरीअवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा

प्रवीण यादव की रिपोर्ट

55 बोरीअवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया एक पिकअप क्रमांक up 64 bT 1490 त्रिशूली बेरियर
दिनांक 4 -1- 2022 को 1 पिकप धान ग्राम सुंदरी उत्तर प्रदेश की ओर से त्रिशूल बैरियर पर सुबह 8:00 बजे आया| धान बैरियर पर उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों के द्वारा दस्तावेज की जांच की गई जिससे वाहन चालक दशई आः मंत्रीसिह के द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया| एवं गोलमोल जवाब देने लगा |जिसके कारण पिकअप को टीम के द्वारा अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की गई जिसके बाद वाहन चालक के द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश के सुंदरी से धान लादकर सनावल मंडी में खपाने के ले जा रहा था जिसे सनावल थाने में सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है जिसमें मुख्य रुप से खाद्य निरीक्षक निखिलेश टैंभूरने मंडी निरीक्षक कृषि विस्तार अधिकारी अनूप गुप्ता आर आई विजय यादव व पटवारी संजय सोनी कार्यवाही में उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button