जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग बलरामपुर द्वारा जिले के समस्त विकासखण्डों में विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो तथा पहाड़ी कोरवा हेतु विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के अनुक्रम में आज विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम बरदर एवं ओबरी में जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं संरक्षण अधिकारी, संस्थागत देखरेख के द्वारा विशेष शिविर आयोजित कर ग्रामीणों के बीच बाल विवाह, पोषण आहार, कुपोषण, छोटा परिवार सुखी परिवार, परिवार नियोजन, प्रसव सुविधा, बच्चों का टीका, कोविड-19 का टीका, दूषित जल पीने के नुकसान तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जनजागरूकता फैलाया गया।
इस दौरान परियोजना क्षेत्रों के परियोजना अधिकारी, सेक्टर पर्यवेक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे।