बलरामपुर। राज्य शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड मुख्यालयों में छायाचित्र-सह विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में विकासखण्ड मुख्यालय शंकरगढ़ में छायाचित्र-सह विकास प्रदर्शनी लगायी। प्रदर्शनी में आकर्षक सनबोर्ड के माध्यम से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों को छायाचित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
छायाचित्र-सह विकास प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है, तथा प्रदर्शनी का उद्देश्य जनसामान्य को उनके लाभ के प्रति योजनाओं के संबंध में जागरूक करना एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। वहीं प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे ग्राम बचवार निवासी कमल साय अगरिया व ग्राम गिरजापुर निवासी अमर साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस छायाचित्र-सह विकास प्रदर्शनी के माध्यम से आमजनों को शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर तबके के विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रदर्शनी में आये ग्रामीणों को जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पॉम्पलेट, ब्रोशर का निःशुल्क वितरण किया गया।