शराबी शिक्षक निलंबित,ग्रामवासियों से मिली शिकायत, और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल के बाद निलंबन की हुई कार्यवाही…
एमसीबी। जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के
ग्राम जरहाखुंटा विकासखण्ड खड़गवां के ग्रामवासी द्वारा मिली शिकायत और शोसल मीडिया में शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दे कि शराबी शिक्षक के द्वारा स्कूल में ताला लगाकर छात्र-छात्राओं को भगा दिया था. जिस पर कलेक्टर एमसीबी के निर्देश पर शासकीय प्राथमिक शाला जरहाखुंटा का तत्काल निरीक्षण करने हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संकुल प्राचार्य संकुल स्त्रोत केन्द्र कोड़ा सकुल को निर्देशित किया गया। निरीक्षणकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शिकायत की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई और शिक्षक जगरनाथ सिंह सहा.शि.एल.बी. शासकीय प्राथमिक शाला जरहाखुंटा शराब के नशे में पाया गया, इनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 व 9 के सर्वथा विपरीत होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अनुसार तत्काल प्रभाव से शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खडगवां, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (छत्तीसगढ़) नियत किया जाता है। इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।