श्री राम फाइनेंस कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के लीगल मैनेजर ने की थाने में शिकायत,हुआ मामला दर्ज…
अंबिकापुर। श्री राम फाइनेंस में काम करने वाले पुर्व शाखा प्रबंधक एवं कैशियर के खिलाफ कम्पनी के लाखों रुपए गबन का मामला सामने आया है।मामला सामने आने के बाद कम्पनी के लीगल मैनेजर ने गाँधीनगर थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार श्रीराम फाइनेंस कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के एमजी रोड अम्बिकापुर में कार्यरत अमित कुमार चौधरी एवं तत्कालीन कैशियर ने बड़े ही शातिर ढंग से ग्राहकों से पैसे लेकर उसे कम्पनी के खाते में जमा नही किया और सारे पैसे हजम कर दिए।कम्पनी के ऑडिट के दौरान कंपनी के पूर्व शाखा प्रबंधक व कैशियर द्वारा 25 लाख रुपए के गबन का मामला सामने आया है।जिसके बाद कंपनी के लीगल मैनेजर संदीप सिन्हा ने इसकी शिकायत गांधीनगर पुलिस से की है।पुलिस ने मामले में पूर्व मैनेजर व कैशियर के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बड़ी बात यह है कि इन आरोपियों ने बड़े ही शातिर ढंग से ग्राहकों से पैसे ले लिए और उन्हें रसीद भी दिया लेकिन राशि को कम्पनी के खाते में जमा करने के बजाए हजम कर गए।
श्रीराम फाइनेंस कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लीगल मैनेजर रायपुर धरसींवा सिलियारी स्टेशनपारा निवासी संदीप सिन्हा ने बताया कि अंबिकापुर स्थित शाखा में पदस्थ पूर्व शाखा प्रबंधक भिलाई के अमदीनगर हुड़गो निवासी अमित चौधरी व कैशियर द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी से 25 लाख 9 हजार 788 रुपए की हेराफेरी कर गबन किया गया है।इस मामले का खुलासा कंपनी में की गई जांच के दौरान हुआ। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रबंधक व कैशियर ने ग्राहकों से अलग अलग समय में ग्राहकों से नगद व फोन पे के माध्यम से 8 लाख 19 हजार 788 रुपए जमा कराए और उन्हें कंप्यूटर में इंट्री कर ग्राहकों को रसीद भी दिया परंतु उस राशि को कंपनी के खाते में जमा नहीं किया गया। इसके साथ ही दोनों ने एक चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो व 22 दोपहिया वाहन बाइक,स्कूटी की भी ब्रोकरों के माध्यम से बिक्री की और उनसे राशि लेने के बाद कंपनी के खाते में जमा नहीं करते हुए 16 लाख 90 हजार रुपए का गबन किया। कम्पनी के लीगल मैनेजर संदीप सिन्हा ने इस मामले की शिकायत गांधीनगर पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस ने मामले में पूर्व शाखा प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व कैशियर के खिलाफ भादवि की धारा 420, 406, 34 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
सीज डिपार्टमेंट के जांच के बाद हुआ मामले का खुलासा:-
कम्पनी के अधिकारी बिनोद कनौजे के द्वारा जब गाड़ियों की जांच की तब पता चला कि अम्बिकापुर शाखा से दर्जनों गाड़ियाँ लापता हैं।जांच के दौरान ये पता चला कि गाड़ियाँ पुराने गाड़ियाँ बेचने वाले ब्रोकरों को दी गई और उनसे उसके एवज में पैसे भी लिए परंतु कम्पनी के खाते में पैसे जमा नही किया।इस संबंध में लीगल डिपार्टमेंट को जांच रिपोर्ट देने के बाद मामले का खुलासा हुआ।जांच में चार पहिया वाहन सफेद कलर की एक SCORPIO वाहन JH 01 DD 8233 तथा दो पहिया वाहन SUPER SPL. CG15-DL-1692, CT 100 CG15-DM-5142,ACTIVA CG15-DN-5711.,RADEON- CG15-DN-8433,ELECTRA 350 CG29-AC-2086, XL 100 CG15-DQ-1656, ACTIVA 125 CG15-DQ-1875, ACTIVA
5G CG15-DH-9063, ACTIVA 5G CG 15- DJ- 4027, ACTIVA 5G CG 15 -DJ -42733 HF DLX CG 29 -AC -1645, ACHIEVER CG 15- DH- 6459, HF DLX CG 15- DJ- 2320, HF DLX CG 15 -DH- 9586, PAISSION PRO CG15 -DJ -7967, HF DLX- CG15- DD -3362, APACHE CG15- DP- 5386 DREAM YUGA CG15 – DQ – 6617 ACTIVA 5G CG15- DJ -4147 PULSAR 150 CG 14 -MF -3055 PULSAR 150 CG 14 -ML- 9498 MASTRO CG 15- DK- 3305 इन सभी वाहनो का अनुमानित किमत लगभग 1690000 रुपये है।