छत्तीसगढ़बलरामपुर

सोनार उत्थान समाज की बैठक आहूत,,,ओमप्रकाश,राजेश व अरूण सोनी को मिली नई जिम्मेदारी…

बलरामपुर। विगत दिनों बलरामपुर के आडिटोरियम भवन में सोनार उत्थान समाज की बैठक संपन्न की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सुनार उत्थान समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम सोनी,सुरेश सोनी प्रमुख सलाहकार प्रदेश, शिवराम सोनी संभाग अध्यक्ष, रघुनाथ सोनी जिला अध्यक्ष  सरगुजा, दीपक सोनी युवा अध्यक्ष उपस्थित थे।कार्यक्रम में विश्वकर्मा भगवान के छाया चित्र पर धूप दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।लगभग 200 की संख्या के साथ जिलेभर से आए सोनार समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर कर्कश ध्वनि के साथ स्वागत किया।
        सभा को संबोधित करते हुए परशुराम सोनी ने सामाजिक संगठन की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कि आज के दौर में स्वर्णकार समाज के अंदर अनेकों समस्या ने अपने जड़े पसार दी है और इन समस्याओं से व्यक्ति अकेला नहीं लड़ सकता इसलिए सामाजिक संगठन की आवश्यकता नितांत हो गई है।
     गौरतलब है कि बलरामपुर जिले स्वर्णकार संघ का जिला स्तरीय बैठक प्रथम बार हुआ। इससे पूर्व अविभाजित सरगुजा के बलरामपुर विकासखंड के लिए आदित्य सोनी को संघ का अध्यक्ष बनाया गया था जिनके मार्गदर्शन में संघ का बैठक मंडल स्तर पर संचालित रहा।सभा के दौरान काफी हलचल के बीच संघ के जिलाध्यक्ष बनाए जाने हेतु रायशुमारी की गई इस बीच समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम सोनी के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष एवं युवा जिला अध्यक्ष सहित सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष गठन हुआ।बैठक की अध्यक्षता कर रहे आदित्य सोनी ने की बैठक में सर्व सहमति से जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी ,युवा जिला अध्यक्ष अरुण सोनी को एवं सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी को बनाया गया।
तदुपरांत प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी परशुराम सोनी ने जिला अध्यक्षों के लिए अनुशंसा प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य सोनी से की,अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री ने अपनी सहमति जताई और पदाधिकारीयो को नियुक्ति प्रदान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। बैठक एवं कार्यक्रम का संचालन रौशन लाल मणि ने किया।


           नियुक्ति पश्चात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी और युवा वर्ग के जिलाध्यक्ष अरुण सोनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग में विकास हो इसकी पूरी कोशिश की जाएगी साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में समाज के लोग तरक्की करें इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
            बैठक में समाज के वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ताओ ने भी अपनी बात रखी और समाज को कैसे नई दिशा दी जाए इस पर उद्बोधन दिया।जिला बनने के बाद पहली बार जिला स्तरीय हुए इस सम्मेलन में बलरामपुर,रामानुजगंज,वाड्रफनगर,सनावल, राजपुर ,कुसमी,शंकरगढ़, चांदो, डौरा-डूमरखोला, रनहत और बलरामपुर के स्वर्णकार समाज के लगभग 200 से भी ज्यादा संख्या में लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button