बलरामपुररामानुजगंज

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम का प्रगति पत्रक छात्र छात्राओं को वितरण

बलरामपुर जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का परीक्षा परिणाम प्राइमरी स्तर में100 प्रतिशत एवं माध्यमिक स्तर पर 60 परसेंट रहा है सभी छात्र छात्राओं को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम का वितरण क्लास में प्रथम श्रेणी आने वाले बच्चों को पुरस्कृत नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल विकासखड शिक्षा अधिकारी रोहित जयसवाल की उपस्थिति में किया गया। वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण के दौरान अतिथियों के द्वारा स्कूल के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी वही स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के कार्यों की भी प्रशंसा की।


वार्षिक परीक्षा परिणाम के वितरण के पूर्व स्कूल के छात्राओं के द्वारा छत्तीसगढ़ का लोकगीत प्रस्तुत किया अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए नगर में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की जमकर प्रशंसा की।

स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्ष अरुण अग्रवाल

शाला विकास एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि हम सबका प्रयास निरंतर प्रयास रहता है कि स्कूल में बेहतर से बेहतर व्यवस्था एवं बेहतर से पढ़ाई यहां के विद्यार्थियों को मिल सके। विकास खंड शिक्षा अधिकारी रोहित जायसवाल ने कहा की स्कूल बेहतर ढंग से संचालित हो एवं शासन की मंशा अनुरूप यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को सुविधा एवं पढ़ाई मिल सके इसके लिए हम सब लगातार कार्य कर रहे हैं। स्कूल के नवनियुक्त प्राचार्य हरिओम गुप्ता ने कहा स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा परंतु आने वाले समय में हम सब शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हो ऐसा प्रयास करेंगे समय-समय पर अभिभावकों की राय लेकर और बेहतर कार्य हम सब करेंगे।

रोहित जायसवाल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी

Related Articles

Back to top button